Karhal Bypoll Election 2024: मैरपुरी की करहल सीट पर समाजवादी पार्टी ने प्रचार प्रसार तेज कर दिया है. यहां से सपा ने अखिलेश यादव के भतीजे तेज प्रताप यादव को चुनावी रण में उतारा है. करहल में चुनावी प्रचार के दौरान तेज प्रताप ने भारतीय जनता पार्टी पर कई गंभीर आरोप लगाए.
सपा प्रत्याशी तेज प्रताप यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की लड़ाने और भिड़ाने आदत रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी को जब कोई प्रत्याशी नहीं मिला तो उन्होंने हमारे रिश्तेदार को सामने खड़ा कर दिया, लेकिन ये मुकाबला बहुत बड़ा है.
'करहल में बीजेपी-सपा की लड़ाई'
तेज प्रताप यादव ने कहा, "करहल में भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच की लड़ाई है, यह लड़ाई न्याय और अन्याय की है." उन्होंने कहा, "यह लड़ाई पिछड़े ,दलित, अल्पसंख्यक को न्याय दिलाने की लड़ाई है, जनता पूरी तरह से भारतीय जनता पार्टी की नियत को समझ चुकी है.
करहल से सपा प्रत्याशी तेज प्रताप यादव ने कहा, "हम 2027 विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रहे हैं." उन्होंने कहा कि उपचुनाव में करहल से समाजवादी पार्टी बड़े अंतर से चुनाव जीतकर जाएगी. तेज प्रताप यादव ने कहा,"हमने बीजेपी को हराने का संकल्प लिया है."
तेज प्रताप यादव ने दावा किया उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सबसे बड़ी हार करहल विधानसभा सीट पर होगी. उन्होंने कहा कि यहां के लोग देश की आजादी के बाद से समाजवादी विचारधारा के रहे हैं. सरकार किसी की भी रही हो यहां के लोगों ने हमेशा संघर्ष किया है. सत्ता के खिलाफ अपने हक की लड़ाई लड़ते रहे हैं.
'बंटोगे तो कटोगे' पर तंज
इस दौरान तेज प्रताप यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ के 'बंटोगे तो कटोगे' बयान पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी के जो पोस्टर हैं, वह बांटने का काम करते हैं. 'बटोंगे तो कटोगे' लोगों डराने और धमकाने का काम करती है.
अपने संबोधन में करहल से सपा प्रत्याशी तेज प्रताप यादव ने कहा, "समाजवादी पार्टी हमेशा लोगों को जोड़ने का काम करती रही है." उन्होंने कहा कि यहां की जनता वोट के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी को जवाब देने का काम करेगी.
करहल में फूफा-भतीजे में जंग
बता दें, इस बार करहल सीट से सपा से तेज प्रताप यादव मैदान में हैं, जहां उनका मुकाबला अपने फूफा और सपा सांसद धर्मेंद्र यादव के बहनोई अनुजेश यादव से है. अनुजेश यादव बीजेपी के टिकट पर ताल ठोक रहे हैं. बीएसपी ने यहां से अवनीश शाक्य को प्रत्याशी बनाया है.
ये भी पढ़ें: यूपी के RTO ऑफिस में अब इन लोगों को नहीं लगानी पड़ेगी लाइन, तुरंत होंगे सारे काम, मिलेगी खास सुविधा