(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
तेज प्रताप यादव की करोड़ों में संपत्ति, 1 करोड़ 40 लाख रुपये का सोना, 2 गाड़ियों के मालिक, पत्नी राजलक्ष्मी इस मामले में आगे
तेज प्रताप ने साल 2003 में हाईस्कूल, साल 2005 में 12वीं और साल 2008 में बीकॉम किया था.इसके अलावा साल 2009 में उन्होंने ब्रिटेन की लीड्स यूनिवर्सिटी से एमबीए भी किया है.
Tej Pratap Yadav Assets: उत्तर प्रदेश में उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व सांसद तेज प्रताप सिंह ने सोमवार को करहल विधानसभा क्षेत्र से नामांकन किया. इस नामांकन में उनके द्वारा जमा कराए गए हलफनामे के अनुसार वर्ष 2022-23 में आयकर में दिखाई गई आय 12 लाख 14 हजार 870 रुपये थी. इसके अलावा उनकी पत्नी राजलक्ष्मी ने इसी वित्तीय वर्ष में 5 लाख 22 हजार 10 रुपये की आय दर्शाई है. उनकी पत्नी चल संपत्ति के मामले में तेज प्रताप से आगे हैं.
हलफनामे के अनुसार तेज प्रताप के खिलाफ कोई आपराधिक मामला नहीं है. उनके पास 5 लाख रुपये और उनकी पत्नी राजलक्ष्मी के पास 2 लाख रुपये कैश था.
पत्नी के अकाउंट्स में 2,515,000 रुपये डिपॉजिट
वहीं बैंक खातों में तेज प्रताप ने कुल 56,67,000 रुपये जमा कराए हैं. वहीं उनकी पत्नी के अकाउंट्स में 2,515,000 रुपये डिपॉजिट हैं. तेज प्रताप की कुल चल संपत्ति 50,37,2000 रुपये है. वहीं उनकी पत्नी 1 करोड़ 13 लाख 15000 रुपये की चल संपत्ति की मालकिन हैं.
तेज प्रताप के पास 15 लाख और 35 लाख की 2 गाड़ियां हैं. इसके अलावा 1 करोड़ 40 लाख रुपये के 2.410 किलोग्राम का आभूषण हैं. उनकी पत्नी के पास 15 लाख रुपये के आभूषण हैं. तेज प्रताप और राजलक्ष्मी के बेटे अभ्योदय प्रताप और जय हर्षवर्धन के नाम 3 लाख रुपये के पीपीएफ भी हैं.
ब्रिटेन की लीड्स यूनिवर्सिटी से एमबीए किया
तेज प्रताप के पास कुल 5 करोड़ 24 लाख 85 हजार रुपये की अचल संपत्ति है. उनकी पत्नी 1 करोड़ 20 लाख रुपये की संपत्ति की मालकिन हैं. इन सबके अलावा तेज प्रताप पर 29 लाख 5 हजार रुपये का लोन भी है. इसके अलावा तेज प्रताप ने 50 लाख रुपये का लोन भी ले रखा है. उनकी पत्नी पर 75 लाख रुपये का कर्जा है.
तेज प्रताप की शैक्षणिक जानकारी की बात करें तो उन्होंने वर्ष 2003 में हाईस्कूल, वर्ष 2005 में 12वीं और वर्ष 2008 में बीकॉम किया था.इसके अलावा साल 2009 में उन्होंने ब्रिटेन की लीड्स यूनिवर्सिटी से एमबीए भी किया है.