करहल से अखिलेश यादव की जगह कौन लड़ेगा चुनाव? रेस में हैं ये तीन बड़े नाम, जल्द हो सकता है ऐलान
Karahal Vidhan Sabha By Elections 2024 के लिए समाजवादी पार्टी किसे प्रत्याशी बनाएगी इस पर तीन नामों की चर्चा जारी है. यहां पढ़ें खास रिपोर्ट
![करहल से अखिलेश यादव की जगह कौन लड़ेगा चुनाव? रेस में हैं ये तीन बड़े नाम, जल्द हो सकता है ऐलान karhal vidhan sabha by elections 2024 akhilesh yadav tej pratap yadav sobaran singh jyoti yadav करहल से अखिलेश यादव की जगह कौन लड़ेगा चुनाव? रेस में हैं ये तीन बड़े नाम, जल्द हो सकता है ऐलान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/17/070ae2922007698724a7f531db3240c317186143097081021_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Karhal Vidhan Sabha By Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 संपन्न होने के बाद अब उत्तर प्रदेश में राज्य की कई विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए राजनीतिक दलों के स्तर पर तैयारियां शुरू हो गईं हैं. जिन सीटों पर उपचुनाव होना है उसमें करहल विधानसभा सीट भी शामिल है.
करहल से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव विधायक थे. वह 4 जून को संपन्न हुए लोकसभा चुनावों में वह कन्नौज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से सांसद चुने गए थे. सांसद चुने जाने के बाद उन्होंने करहल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है.
अखिलेश के इस्तीफे के बाद अब यह सीट खाली हो गई है. कुछ महीनों में भारत निर्वाचन आयोग यहां उप चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर सकता है. इन सबके बीच समाजवादी पार्टी इस सीट से किसको उम्मीदवार बनाएगी, इस बात की चर्चा जोरों पर है.
रेस में हैं ये नाम
जब अखिलेश ने करहल सीट से इस्तीफा दिया था उस वक्त मैनपुरी के पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव के प्रत्याशी होने का दावा किया जा रहा था. तेज प्रताप यादव को ही सपा ने कन्नौज से लोकसभा का उम्मीदवार बनाया था हालांकि बाद में उनकी जगह अखिलेश को कैंडिडेट बनाया गया था.
अब करहल उपचुनाव से रेस में दो नए नाम जुड़ गए हैं. सूत्रों का दावा है कि इस लिस्ट में सोबरन यादव और डॉक्टर ज्योति यादव का नाम भी चल रहा है. साल 2022 के विधानसभा चुनाव में अखिलेश ने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल को 67 हजार 504 मतों से हराया था. इस सीट पर बसपा के उम्मीदवार कुलदीप नारायण को 15 हजार 701 मत मिले थे. अखिलेश ने 1 लाख 48 हजार 196 वोट हासिल कर के जीत दर्ज की थी.
UP के इन जिलों में अगले दो घंटे में हो सकती है बारिश, चलेंगी तेज हवाएं, जानें- अपने इलाके का हाल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)