Karnaprayag News: उत्तराखंड के पहाड़ी हिस्सो में जुलाई और अगस्त महीने में होने वाली बरसात के दौरान दैवीय आपदा से निपटने के लिए कर्णप्रयाग तहसील प्रशासन ने अभी से तैयारियां तेज कर ली है . इसको लेकर प्रशासन ने बुधवार को मॉक अभ्यास किया. तहसील स्तरीय अधिकारियों की मौजूदगी में हुए मॉक ड्रील के दौरान सूचना आई कि जीजीआईसी के पास आपदा के दौरान दो लोग घायल हो गए है.


सभी तहसीलों को मॉक अभ्यास करने के निर्देश 
आईआरएस की टीम ने तुरंत मौके पर पहुचकर दोनों घायलों को एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा. 15 जून से मानसून सत्र शुरू होने पर जिलाधिकारी चमोली द्वारा सभी तहसीलों को मॉक अभ्यास करने के निर्देश दिए है. इसी के तहत बुधवार को उपजिलाधिकारी कर्णप्रयाग के निर्देश पर  तहसील स्तरीय अधिकारियों ने कर्णप्रयाग में मॉक अभ्यास किया. एक्सीडेंट रिस्पांस सिस्टम की टीम को जीजीआईसी के पास आपदा के दौरान एक मकान के टूट जाने की सूचना मिली जिसमें दो व्यक्ति घायल बताए गए.


दोनों घायलों को रेस्क्यू कर एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा
पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने मौके पर जाकर दोनों घायलों को रेस्क्यू कर एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा. मॉक ड्रिल के प्रभारी ने बताया कि मानसून सत्र को लेकर प्रशासन की क्या तैयारियां है इसको लेकर यह पूर्व अभ्यास किया जा रहा है. ताकि यह पता लग सके कि हम किसी भी प्रकार की आपदा से कैसे निपट सकते है.


ये भी पढ़ें:-


Pilibhit Crime: पीलीभीत में मेले में घूमने गए युवक की गोली मारकर हत्या, परिजनों ने लगाया ये आरोप


Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का येलो अलर्ट, जानें- अपने इला