Karnaprayag News: अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष राज्य मंत्री डॉ आरके जैन (RK Jain) आज कर्णप्रयाग (Karnaprayag) पहुंचे. यहां पहुंचने पर उन्होंने ब्लाक सभागार में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ अल्पसंख्यक समुदाय के लिए चलने वाले केन्द्रीय और राज्य सरकार की योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान उनके साथ कर्णप्रयाग के विधायक अनिल नौटियाल (Anil Nautiyal) भी मौजूद थे. अनिल नौटियाल ने अल्पसंख्यकों के लिए सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी तथा सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं. 

 

अल्पसंख्यक समुदाय की योजनाओं की समीक्षा
इस दौरान आरके जैन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार ने अल्पसंख्यक समुदाय के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं संचालित की हैं. लेकिन उन्हें इनकी व्यापक जानकारी नहीं होने की वजह से इन योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है. इसलिए अब आयोग द्वारा प्रदेश के प्रत्येक जनपद में जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है ताकि लोगों को इसके बारे पता चल सके और वो इन योजनाओं का लाभ उठा सकें. अल्पसंख्यक मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जनविकास कार्यक्रम के तहत मुख्य रूप से शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधा, स्किल डेवलपमेंट, आवासीय विद्यालय, स्मार्ट क्लास सुविधा, हुनरहब, हाट मार्केटशेड,अतिरिक्त कक्षा कक्ष, वर्कशॉप, आईटीआई, पॉलिटेक्निक, हॉस्टल जैसे योजनाएं चलाई जा रही हैं. 

 


 

गिनाई केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाएं

इसके अलावा मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक कल्याण योजना के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में अल्पसंख्यकों का प्रतिनिधित्व बढ़ाने और छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किए जाने के लिए मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक प्रोत्साहन योजना शुरू की गई है. जिसके अंतर्गत अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं को धनराशि की व्यवस्था की गई है. जिसमें अखिल भारतीय सिविल सेवा की परीक्षा की उतीर्ण करने पर मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए 75 हजार तथा मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करने पर साक्षात्कार की तैयारी के लिए ₹25 हजार तथा उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित किए जाने वाले सिविल सेवा, उच्च न्यायिक सेवा एवं प्रांतीय सिविल सेवा, न्याय की प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने पर मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए 60 हजार तथा मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करने पर साक्षात्कार की तैयारी करने के लिए ₹20 हजार दिए जाने की व्यवस्था की गई. 

 

उन्होंने बताया कि अल्पसंख्यकों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए 10 लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त ऋण दिया जा रहा है. उन्होंने आव्हान किया कि वो जो भी अपना छोटा-बड़ा व्यवसाय शुरू करना चाहते है, इस योजना का लाभ जरूर ले. 

 

ये भी पढ़ें-