UP Nagar Nikay Chunav 2023: सपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष और पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि आज बीजेपी वाले डबल इंजन की बात कर रहे हैं. उन्होंने अखबार पढ़ा है. कई जगह से सूचना मिल रही है कि दिल्ली की संस्था उत्तर प्रदेश के व्यापारी और गोरखपुर के व्यापारी के यहां छापा मार रही है. यूपी एसटीएफ दिल्ली में छापा मार रही है. सोचो दिल्ली में प्रधानमंत्री जहां पर रहते हैं, उसके आसपास के इलाके में इतनी सुरक्षा है. इसके बावजूद उनका कोई वाईफाई यूज कर रहा है. कोई बीजेपी के नाम पर धोखा दे रहा हो. बीजेपी के नेताओं से मिलकर धोखा दे रहा हो. दिल्ली की बड़ी-बड़ी एजेंसियों को यह नहीं पता चला कि वह कौन है, लेकिन यूपी की एसटीएफ को पता चल गया. यूपी की एसटीएफ को जैसा ही पता चला कि वहां पर कोई है. वैसे ही दिल्ली की एक एजेंसी को पता चल गया कि गोरखपुर में कर की चोरी हो रही है. ऐसा तो नहीं है कि जो डबल इंजन है, वह आमने-सामने टकरा रहे हों.


सपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने संतकबीरनगर और देवरिया के दौरे के बाद रविवार देर शाम गोरखपुर पहुंचने के बाद एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि 2024 में बीजेपी का सफाया होगा. सफाया इसलिए होगा क्‍योंकि यह वन ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी को कोई नहीं समझ पा रहा है. बीजेपी जो झूठ बोलती है उसे सच बनाने के लिए अमेरिका की कंपनी डिलायड को हायर किया है. बेरोजगारी दर 100 में 4 बेरोजगार हैं. 200 करोड़ में अमेरिका की डिलॉयड कंपनी को हायर किया है, जिससे झूठ को सच बनाए जा सके.


मेट्रो का सपना देखना अच्‍छी बात है- सपा मुखिया
अखिलेश यादव ने कहा कि उन्‍हें याद है झांसी में सीएम बनने के बाद योगी आदित्‍यनाथ ने ऐलान किया था कि आने वाले समय में झांसी और गोरखपुर में मेट्रो बनेगी. उन्‍होंने झांसी में देखा है मेट्रो नहीं बनी. गोरखपुर में देखकर जा रहे हैं यहां भी मेट्रो नहीं बनी. मेट्रो का सपना देखना अच्‍छी बात है. अखिलेश ने कहा कि आज के समय में अरबन इलाके में सेफ और एनवायरमेंट फ्रेंडली कोई लोगों की सुविधा के लिए हो सकती है, तो वो मेट्रो हो सकती है. दुख इस बात का है कि दिल्‍ली और लखनऊ में सरकार होने के बावजूद बारिश आएगी, तो गोरखपुर के लोगों को मेट्रो नहीं मिलेगी. उन्‍हें घरों से नाव निकालकर गलियों में निकलना पड़ेगा. जो मुख्‍यमंत्री अपने यहां नाला नहीं बना पाएं और पानी निकासी नहीं कर पाएं, उन्‍हें दूसरों के काम से नहीं जलना चाहिए.


सपा मुखिया ने कहा कि उन्‍हें याद है कि आगरा-लखनऊ एक्‍सप्रेस वे बनने के बाद तमाम बातें की गईं. लेकिन आज भी वो मुनाफे में चल रहा है. बुंदेलखंड एक्‍सप्रेस-वे प्रधानमंत्री के उद्घाटन के बाद ही ढह गया और आज भी घाटे में है. बुंदेलखंड एक्‍सप्रेस-वे पर लोग चलना नहीं चाहते हैं. गोरखपुर को जोड़ने के लिए लिंक एक्‍सप्रेस-वे उन्‍हें नहीं मालूम कि टू-लेन, फोर-लेन या सिक्‍स-लेन बन रहा है. लेकिन जो कुछ भी बन रहा है 90 किलोमीटर 5 हजार करोड़ में बन रहा है. इतने समय गुजर जाने के बाद भी सड़क पूरी नहीं हो पा रही है.


कर्नाटक की जनता बीजेपी को वहां से हटा देगी- अखिलेश
कर्नाटक चुनाव पर अखिलेश ने कहा कि कर्नाटक में बीजेपी कितनी भी ताकत झोंक दें, वहां की जनता बीजेपी को वहां से हटा देगी. संत कबीरनगर में वे जब मंच पर चढ़े, तो उन्हें किसी ने कबीर का दोहा हाथ में दिया. ऐसी बाणी बोलिये, मन का आपा खोय. औरों को भी शीतल करे, खुद भी शीतल होय. मुख्यमंत्री को अपनी भाषा पर नियंत्रण रखना चाहिए. यह सदन में भी उन्होंने कहा था. आप एक शब्द उठा रहे हैं. सदन का पूरा भाषण देखेंगे तो जानकारी हो जाएगी.


Atiq Ahmed Murder: अतीक अहमद और अशरफ की कोर्ट में हत्या करना चाहते थे तीनों शूटर, इस वजह से बदला प्लान?


अखिलेश यादव ने कहा कि जहां तक मिट्टी में मिलाने की बात है, गोरखपुर के पिछले 5 साल के कार्यकाल में इस साल के एक साल के कार्यकाल की क्राइम की बुक जल्द वे लोग जारी करेंगे. जो मुख्यमंत्री अपने शहर में क्राइम न रोक पाए. हत्याएं, लूट, पुलिस की बेईमानी न रोक पाता हो. उससे क्या उम्मीद आप करेंगे कि कानून व्यवस्था बेहतर होगी? जो मुख्यमंत्री कार्यकारी डीजीपी से काम चलाता हो. एक कार्यकारी डीजीपी रिटायर हो तो दूसरा कार्यकारी डीजीपी ले आए. इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि कार्यकारी डीजीपी, डीजीपी नहीं बन पाए और रिटायर हो गए. दूसरे डीजीपी का भी यही नंबर है.