हाथरस. हाथरस मामले में करनी सेना भारत के प्रतिनिधि मंडल ने मंगलवार को दोनों पक्षों से मुलाकात की. करनी सेना भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरू सिंह का कहना है कि हमने आज पीड़ित पक्ष और आरोपी पक्ष दोनों के घर जाकर उनसे मुलाकात की है. पीड़ित पक्ष का कहना है कि हमारा विश्वास सीबीआई जांच पर नहीं है. इस पर हमने उनसे पूछा कि आखिर क्यों आपको सीबीआई पर विश्वास नहीं है? तो उनका जवाब था कि हम पढ़े लिखे नहीं हैं, इसलिए हम नहीं जानते कि सीबीआई जो करेगी वह सही करेगी या नहीं करेगी.


करणी सेना ने कहा दोषियों को सजा मिले


वहीं, जब हमने इस मामले में जो आरोपी बनाए गए लड़के हैं, उनके घर वालों से भी मुलाकात की तो उनका कहना था कि हमारे बच्चों को झूठा फंसाया जा रहा है. लड़की को उसके घर वालों ने ही मारा है. जब सबसे पहले लड़की के घरवालों ने पुलिस से शिकायत की थी तो उसमें कुछ और बयान दिए गए थे और बाद में बयान बदलते चले गए. दोनों पक्षों को सुनने के बाद करणी सेना की मांग बस इतनी है कि लड़की को न्याय मिलना चाहिए. उसकी मौत के दोषियों को छोड़ा नहीं जाना चाहिए और बेगुनाहों को बख्शा जाए.


गौरतलब है कि हाथरस में दलित युवती के साथ कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किया गया और उसकी हालत बिगड़ने पर इलाज के लिये दिल्ली भेजा गया जहां, पर उसकी मौत हो गयी. मामला तब और बिगड़ गया जब युवती का अंतिम संस्कार रात में ही पुलिस प्रशासन ने उसके गांव में कर दिया. परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस ने उनको घर पर नजरबंद कर दिया था. अब इस मामले में सीबीआई जांच के आदेश दे दिये गये हैं.


ये भी पढ़ें.


कन्नौज में शर्मनाक घटना, शराब के नशे में पिता ने बेटी के साथ किया दुष्कर्म, दर्ज हुआ केस