यूपी: गोरखपुर में कंगना के समर्थन में उतरी करणी सेना, संजय राउत का पुतला फूंका
शास्त्री चौक पर हुए प्रद्रर्शन के दौरान करणी सेना ने संजय राउत का पुतला भी फूंका. प्रदर्शनकारियों ने संजय राउत से माफी की भी मांग की.
गोरखपुर. ‘पद्मावत’ फिल्म को लेकर उठे विवाद से चर्चा में आई करणी सेना ने अभिनेत्री कंगना रनौत के समर्थन में आ गई है. करणी सेना ने मंगलवार को गोरखपुर में शिवसेना सांसद संजय राउत के खिलाफ प्रदर्शन किया और नारेबाजी की. शास्त्री चौक पर हुए प्रद्रर्शन के दौरान करणी सेना ने संजय राउत का पुतला भी फूंका. प्रदर्शनकारियों ने संजय राउत से माफी की भी मांग की.
करणी सेना के जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने कहा, ‘‘संजय राउत ने कंगना के लिए जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया, उससे सभी महिलाओं का अपमान हुआ है. जब-जब महिलाओं का अपमान हुआ है, राजपूत उनके समर्थन में खड़े हुए हैं.’’
"माफी मांगे महाराष्ट्र सरकार और संजय राउत" देवेंद्र सिंह ने आगे कहा कि संजय राउत ने कंगना के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है और ये बेहद शर्मनाक है. हम महाराष्ट्र सरकार और शिवसेना से राउत के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हैं, अगर ऐसा नहीं किया गया तो करणी सेना सड़कों पर उतरेगी.
वाराणसी में केस दर्ज वहीं, संजय राउत के खिलाफ वाराणसी में केस दर्ज हुआ है. मंगलवार को 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं' प्रकल्प की सदस्यों ने सिगरा थाने में संजय राउत के खिलाफ तहरीर देते हुए केस दर्ज करने की मांग की और कहा महिलाओं पर बयानबाजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
ये भी पढ़ें: