अखिल भारतीय करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष ने सपा के राज्यसभा सांसद से मांगा इस्तीफा, जानें पूरा मामला
UP Politics: अलीगढ़ में औरंगजेब की क्रब को लेकर सियासत तेज हो चुकी है. करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष ने समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद से अपना बयान वापस लेने की मांग की है.

Aligarh News: अलीगढ़ में औरंगजेब की कब्र को लेकर सियासत तेज हो गई है. जहां एक ओर करणी सेना के द्वारा समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद से इस्तीफे की मांग के साथ ही उनको राज्यसभा से बर्खास्त करने की भी मांग स्पीकर से करने की बात कही है. लेकिन इसी बीच कांग्रेस के द्वारा उन्हें मुगलों की उपलब्धियां को गिनाते हुए अंग्रेजों पर कटाक्ष करने का आह्वान किया. जिसको लेकर एक बार फिर अलीगढ़ में औरंगजेब का नाम चर्चाओं में आ गया है.
दअरसल पूरा मामला जिला अलीगढ़ का है, जहां अखिल भारतीय करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह चौहान के द्वारा औरंगजेब और राणा सांगा को लेकर चल रही बयान पर राज्यसभा सांसद का इस्तीफा मांगा है. उनके द्वारा कहा गया मौजूदा सपा के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन को अपना बयान वापस लेना चाहिए. अगर यह बयान वापस नहीं लिया तो बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा.
मौजूदा समय में अंग्रेजों पर बात होनी चाहिए?
बचाव करते हुए कांग्रेस के प्रदेश सचिव राजा भैया ने कहा जिस तरह से मौजूदा समय में औरंगजेब व अन्य मुगलों की बात की जाती है, मौजूदा समय में जबकि अंग्रेजों की बात की जानी चाहिए. मुगलों के द्वारा सोने की चिड़िया को आज तक कहीं नहीं ले जाया गया, जबकि अंग्रेजों के द्वारा 200 साल तक देश पर राज किया और यहां से सोना लूटने के बाद अपने देश में ले गए.
लेकिन लोग मुगलों की बात करते हैं. शिक्षा पर बात नहीं करते उन लोगों पर बात नहीं करते जिनके द्वारा अंग्रेजों का साथ दिया. जबकि अंग्रेजों का साथ देने वाले लोगों पर बात होनी चाहिए. वीर सावरकर कौन थे कहां से आए किसका उनके द्वारा सहयोग किया गया इस पर बात होनी चाहिए. जिसको लेकर करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह चौहान के द्वारा बताया गया जिस तरह से लगातार बयान बाजी चल रही है उसको लेकर राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा जो बयान दिया उसकी वह निंदा करते हैं.
बयान वापस न लेने पर होगा बड़ा प्रदर्शन- करणी सेना प्रदेश अध्यक्ष
अगर जल्द उनके द्वारा अपना बयान वापस नहीं लिया गया तो उनके द्वारा बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा. साथ ही उनके द्वारा कहा गया औरंगजेब की कब्र खोदने की जो बात चल रही है वह उसका समर्थन नहीं करते हैं. उनके द्वारा कहा गया वह सिर्फ रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए बयान का खंडन करते हैं और उनके द्वारा एक पत्र राज्यसभा स्पीकर को भी लिखा जाएगा. जिससे राज्यसभा सांसद के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा सके.
यह भी पढ़ें- लखनऊ नगर निगम के पार्षदों के लिए खुश खबरी, बढ़ गई निधि, जानें- अब कितना कर सकेंगे खर्च
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
