Karnprayag News: मौसम की बेरुखी से पहाड़ो में सफर करने वाले लोगों की दुश्वारियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. बद्रीनाथ हाइवे कर्णप्रयाग में बाधित हो जाने से रविवार को करीब डेढ़ घण्टे तक यात्रा थमी रही. जब सरकारी मशीनरी मार्ग को खोलने नही पहुंच पाई तो जाम में फंसे आईटीबीपी और सेना के लोगों ने खुद ही मार्ग को खोलने का काम शुरू किया, मार्ग खुलने के बाद तीर्थयात्रियों ने प्रशासन को जमकर कोसा और आईटीबीपी, भारतीय सेना की जय जयकार के नारे लगाए.


हाइवे खोलने में जुटी आईटीबीपी और सेना
देश की सरहदों की रक्षा करने वाले आईटीबीपी और सेना के लोग देश रक्षा करने के साथ-साथ समाज के बीच रहकर विपरीत परिस्थितियों में लोगो की मदद करते है. कर्णप्रयाग में जब बद्रीनाथ हाइवे बाधित हुआ तो सैकड़ों लोग इस जाम में फंस गए. इसी जाम में आईटीबीपी की पहली वाहन के जवान जो कि जोशीमठ से गौचर जा रहे थे वे भी जाम में फंसे थे. लोग सरकारी मशीनरी का इंतजार कर ही रहे थे कि आईटीबीपी के जवानों ने खुद मार्ग को खोलने के लिए मौर्चा संभाल लिया और हाथों में औजार ले कर मार्ग पर पड़े चट्टान को तोड़ने लगे. इतने में सेना के जवान भी पहुंच गए और वे भी हाथ बढाने लगे. चट्टान का हिस्सा काफी मजबूत था मगर जवानों की फौलादी ताकत के सामने चट्टान भी टूट कर मिट्टी में मिल गई. तब जाकर मार्ग खुल पाया और सबसे पहले एक एम्बुलेंस को जाम से निकला गया.
 
तीर्थयात्रियों ने की जयजयकार 
सड़क पर चट्टान के टूटकर गिरने के कारण बद्रीनाथ हाइवे जाम हो जाने पर फंसे तीर्थयात्रियों में प्रशासन की व्यवस्था को लेकर काफी नाराजगी देखी गई. बद्रीनाथ यात्रा से लौट रहे तीर्थयात्रियों ने कहा कि काफी देर से जाम में फंसे हुए है लेकिन अभी तक प्रशासन की मशीनरी टीम मार्ग को खोलने नही पहुची है. आईटीबीपी को लेकर तीर्थयात्रियों ने कहा कि हमारे हिमबीरो को मार्ग खोलना पड़ रहा है आखिर यहां का स्थानीय प्रशासन कहा सोया हुआ है. आईटीबीपी के सेना के जवानों ने जब मार्ग खोला तो तीर्थयात्रियों ने आईटीबीपी और सेना के जवानों की जयजयकार करते हुए नारेबाजी की.


ये भी पढ़ें:-


UP Politics: श्रीकांत त्यागी के मामले पर प्रियंका गांधी का बीजेपी सरकार पर निशाना, शेयर की ये तस्वीरें


Shrikant Tyagi पर नोएडा पुलिस ने घोषित किया 25 हजार रुपए का इनाम, आज ही चला है बुलडोजर