कार्तिक आर्यन ने कुछ इस तरह सेलिब्रेट किया Bhai Dooj, कार्तिक ने अपनी बहन के पांव छुकर लिया आशिर्वाद
आज के दिन भाई दूज का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। तो वहीं बॉलीवुड कहा पीछे रहने वालो में से है। हाल ही में बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन ने भाई दूज का त्योहार सेलिब्रेट करते हुए इंस्टा पर एक फोटो शेयर की, जिसमें कार्तिक अपनी बहन के पांव छुते हुए नजर आ रहे हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क। भाई दूज का त्योहार आज देश के हर हिस्सों में मनाया जा रहा है। भाई दूज का पवित्र त्योहार स्नेह और सम्मान का पर्व है। इस दिन बहनें अपने भाई का तिलक करती हैं। उसका स्वागत सत्कार करती हैं और उनके लम्बी उम्र की दुआएं मांगती हैं। भाई दूज के दिन बहने नारियल भाई को देकर टीका करती है, टीका करने के बाद बहने भाई आरती करती करती है, बदले में भाई अपने बहन को गिफ्ट देते है। बॉलीवुड में भी भाई-बहन इस त्योहार को मना रहे हैं। बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन ने भाई दूज के मौके पर अपनी बहन के साथ एक फोटो शेयर की है।
View this post on Instagram
कार्तिक आर्यन ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की हैं, जिसमें कृतिका तिवारी अपनी बहन के साथ भाई दूज सेलिब्रेट कर रहे हैं औऱ पांव छूकर आशिर्वाद ले रहे है और उनकी बहन उन्हें आशीर्वाद भी दे रही हैं।
View this post on InstagramMy Sister has the best brother in the world She always says this...not me @dr.kiki_ भाई दूज मुबारक
कार्तिक आर्यन और उनकी बहन की ये फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। दोनों फोटो को उनके फैंस के द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है और इस फोटो को काफी लाइक्स भी मिले है।
कार्तिक आर्यन फोटो को शेयर करते हुए लिखा कि, 'मेरी बहन का भाई इस दुनिया में सबसे अच्छा है। ये मैं नहीं बोल रहा मेरी बहन हमेशा यही कहती है। भाई दूज मुबारक हो। इसे पढ़ कर तो ये लगर रहा है कि कार्तिक आर्यन ने अपनी तारीफ खुद दी कर डाली। कार्तिक आर्यन और कृतिका तिवारी की इस फोटो को काफी लाइक किया जा रहा है। इस फोटो में कार्तिक आर्यन और उनकी बहन की बॉन्डिंग देखने को मिल रही है।
कार्तिक आर्यन के वर्कफ्रंट की बात करे तो वो आने वाली फिल्म 'पति पत्नी और वो' में नजर आएंगे और उसके बाद वो फिल्म 'लव आज कल 2' में भी दिखाई देंगे। जिसमें उनके साथ सारा अली खान होंगी। उसी के साथ कार्तिक आर्यन और जाह्नवी कपूर की फिल्म 'दोस्ताना 2' में भी दोनों साथ नजर आएंगे। इस तरह कार्तिक आर्यन आने वाले समय में धमाल मचाने वाले हैं।