नोएडा. कोरोना संक्रमण के चलते त्यौहार भी फीके लग रहे हैं, लेकिन बावजूद लोगों में उत्साह बना हुआ है. आपको बता दें कि नवंबर महीने में बहुत त्यौहार हैं. करवाचौथ के त्यौहार पर हर साल मेहंदी वालों की दुकानों पर भीड़ होती थी लेकिन इस साल मेहंदी वालों की दुकान खाली पड़ी हुई है. वहीं, दूसरी तरफ लोग बाहर भी कम निकल रहे हैं. लोग अपने घर पर ही आपस में एक दूसरे को मेहंदी लगा रहे हैं. हालांकि जो महिला मेहंदी लगवाने आ रही हैं वो कोरोना को देखते हुए सभी कोविड के नियम का पालन कर रही हैं.


मेहंदी की दुकानों पर सन्नाटा


करवाचौथ का त्यौहार जिसमे महिला अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं और इसी त्यौहार के लिए महिला मेहंदी लगवाती हैं और खुशी के साथ सजती संवरती हैं. एक दिन पहले ही करवा चौथ की तैयारियों में लग जाती हैं. लेकिन कोरोना का असर इस बार त्यौहार पर महिला अपने घरों पर ही तैयारियों में लगी हुई हैं और इस त्यौहार की तैयारियां घर पर ही कर रही हैं. आपस में सब लोग घर पर ही एक साथ इकट्ठा होकर डांस व खुशी से तैयारियों में लगी हुई हैं. कोरोना अभी गया नहीं है, इसलिए महिलाएं शॉपिंग भी इस बार कम ही कर रही हैं और कोशिश यह भी है कि घर से बाहर कम से कम निकला जाए.


कोविड का रख रहे हैं ध्यान


वहीं, तैयारियों में लगी महिलाओं ने बताया कि कोरोना के चलते हम लोग कोविड के नियम का ध्यान भी रख रहे हैं. लेकिन इस बार कोरोना काल में जहां लोग बाहर कम निकल रहे हैं. वहीं, इस बार परिवार के लोगों को आपस में एक साथ खुशी मनाने का मौका भी मिला है.


ये भी पढ़ें.


Karva Chauth 2020: 4 नवंबर को बुधवार के दिन पड़ रहे हैं दो खास पर्व और व्रत, इस दिन बन रहे हैं 6 विशेष संयोग