Karwa Chauth 2023: भारतीय संस्कृति में करवाचौथ के व्रत का एक अलग ही महत्व होता है इस दिन पत्नी अपने पति की लंबी उम्र के लिए करवाचौथ का व्रत रखती है देश और विदेशों में भारतीय संस्कृति से जुड़े लोग इस पर्व को बड़े ही हरसोलश के साथ मनाते हैं.


आज करवाचौथ के मौके पर हरिद्वार जिला जेल में भी अलग ही छटा देखने को मिल रही है जेल में बंद कैदियों की पत्नियां बड़ी संख्या में जय पहुंचकर इस व्रत को पूरा कर रही है और भगवान से दुआ कर रही है कि उनके पति जल्द रिहा होकर आए.


हरिद्वार जेल में भी काफी उत्साह का माहौल 
वहीं हरिद्वार जिला जेल वरिष्ठ अधीक्षक मनोज आर्य का कहना है कि करवाचौथ के व्रत को लेकर हरिद्वार जेल में भी काफी उत्साह का माहौल बना हुआ है. जेल में बंद पुरुष कैदियों की पत्नियों भारी संख्या में आ रही हैं. साथ ही जो महिला कैदी है उनके द्वारा भी करवा चौथ का व्रत रखा गया है. हमारा प्रयास है जितने भी लोग इस व्रत को मनाने आ रहे हैं, वह निराश ना हों. सबकी मुलाकात कराई जा रही है. मनोज आर्या का कहना है की सुरक्षा की दृष्टि से पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं.


हरिद्वार जिला जेल करवाचौथ का व्रत मनाने पहुंची कैदियों की पत्तियों में भी काफी खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है. करवाचौथ का व्रत मनाने पहुंची तनु का कहना है कि में भगवान से प्रार्थना करती हूं कि मेरे पति जल्द जेल से बाहर आ जाए आज हमें काफी खुशी हुई है कि हम जेल में आकर भी करवा चौथ का व्रत मना रहे हैं.


UP Politics: पीएम मोदी के खिलाफ कांग्रेस का होगा कैंडिडेट या गठबंधन को मिलेगा मौका? अजय राय ने किया बड़ा दावा