UP Karwa Chauth Moonrise Time Today: करवा चौथ पर लखनऊ-नोएडा में कितने बजे निकलेगा चांद? यूपी के इन शहरों का समय
UP Karwa Chauth Moonrise Time Today: रविवार को करवा चौथ का पर्व मनाया जाएगा. इस दिन चांद को देखकर व्रत खोला जाता है. इस बार चांद के लिए महिलाओं को ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा.
Karwa Chauth Moon Time Today: देशभर में सुहागिनों का सबसे बड़ा त्योहार करवा चौथ 20 अक्टूबर रविवार को मनाया जाएगा. जिसे लेकर महिलाएं जोर शोर से तैयारी में लगी है. ये त्योहार कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को रखा जाता है. इस दिन महिलाएं पूरा दिन बिना अन्न और जल ग्रहण किए पति की लंबी आयु के लिए उपवास करती है और रात को चांद देखने के बाद अपना व्रत पूर्ण करती है.
करवा चौथ का त्योहार पूरे उत्तर भारत में मनाया जाता है. उत्तर प्रदेश में भी इस पर्व की धूम देखने को मिलती है. हिन्दू धर्म में करवा चौथ को सुहागिन स्त्रियों को सबसे बड़ा माना जाता है. ये व्रत सूर्योदय से लेकर रात में चंद्रोदय तक चलता हैं. महिलाएं इस दिन सोलह श्रृंगार करती है और अपने पति की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत करती है. महिलाएं पूरा दिन न तो अन्न ग्रहण करती और न ही जल.
रात को जब चंद्रोदय होता है तब महिला चांद अर्घ्य देकर पति की लंबी आयु की मंगल कामना करते हुए अपना उपवास पूरा करती है. ऐसे में शाम होने के बाद से ही महिलाओं को चांद के निकलने का इंतजार रहता है. लेकिन, इस बार चांद के लिए महिलाओं को ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा. इस बार रविवार को चंद्रमा का उदय 7.40 मिनट पर हो जाएगा. राजधानी लखनऊ समेत तमाम बड़े शहरों में चांद समय से दिखाई देगा.
करवा चौथ पर कब निकलेगा चांद
राजधानी लखनऊ में करवा चौथ पर चांद रात 07:42 बजे निकलेगा. इसके साथ ही कानपुर शहर की बात करें तो यहां चांद रात 07:47 बजे आसमान में चमकता दिखाई देगा, इसी तरह नोएडा में भी चांद 07:52 बजे, प्रयागराज में रात 07:42 और अयोध्या में रात 07:38 चांद दिखाई देगा. वाराणसी में चाँद के निकलने के समय रात 07.32 बजे हैं. बरेली में चांद 07.46 बजे, गाजियाबाद में 07:52 बजे, आगरा में 07.55 बजे निकलेगा.
सपा की बैठक में आपस में भिड़े विधायक और जिलाध्यक्ष, फिर जमकर हुई तू तू मैं मैं