Kasganj model village उत्तर प्रदेश के कासगंज जनपद (Kasganj) में 31 ग्राम पंचायतों के 36 गांव अब मॉडल गांव बनने की ओर हैं. शासन से चयनित गांव की लिस्ट पंचायती राज विभाग के पास आ चुकी है. इन गांवों का स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत ओडीएफ होने के बाद अब ये गांव ओडीएफ प्लस की तरफ बढ़े हैं. मॉडल गांव बनने के तीन चरण हैं. पहले चरण में ओडीएफ प्लस के तहत गांव में गंदे पानी की बेहतर निकासी के लिए उन्हें तालाबों से जोड़ना.
सूखे और गीले कचरे का प्रबंधन शामिल है. गांव के सभी विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों, पंचायत घर एवं प्रत्येक परिवार को शौचालय प्रदान करना शासन का लक्ष्य है, यही नहीं गांव में सामुदायिक शौचालय का भी निर्माण किया गया है.
मॉडल गांव में होंगी क्या-क्या सुविधाएं?
इस कार्य योजना को ग्रामपंचायत तैयार कर रही है जो गांव ओडीएफ प्लस में चयनित हुए हैं उनकी कार्य योजना बनाकर शासन को भेजनी है. दूसरे चरण में इन गांवों में शौचालय का इस्तेमाल ग्रामीणों को सिखाया जा रहा है. यही नहीं मॉडल गांव अच्छे पंचायत, घर, कंप्यूटर और इंटरनेट जैसी सुविधाओं से लैस होंगे. पंचायत घरों पर सोलर के जरिए उन्हें बिजली प्रदान की जाएगी.
यही नहीं मॉडल गांव के स्कूलों को भी बेहतर करने की कार्य योजना है. कासगंज के डीपीआरओ बताते हैं कि यह पूरी प्रक्रिया तीन चरणों में होगी. कासगंज जनपद के 423 पंचायतों में से अभी 31 पंचायतों का चयन मॉडल गांव के लिए हुआ है. इसकी कार्ययोजना तैयार कर ली गई है और शासन को भेजी जा रही है.
कब तक पूरा होगा मॉडल गांव का लक्ष्य?
कासगंज जनपद में इस कार्य को तेजी से शुरू कर दिया गया है चयनित किए गए गांव की जनसंख्या 5000 से अधिक हैं ऐसे गांव का चयन मॉडल गांव के लिए किया गया है. यह लक्ष्य 2024 -25 तक पूरा कर लिया जाएगा. स्वच्छ भारत मिशन के प्रथम चरण में जनपद को खुले में शौच से मुक्त करते हुए ओडीएफ का लक्ष्य प्राप्त किया जा चुका है. अब फेज 2 का कार्य धरातल में उतारने का काम जनपद ने तेजी से शुरू कर दिया है.
पंचायती राज विभाग के जिला कंसलटेंट विजय शर्मा बताते हैं कि विभाग ने इसके लिए पूरी कार्ययोजना बना ली है. जिसमें सभी ग्राम वासी अपने शौंचलयों का प्रयोग करते रहे इसके लिए लगातार मॉनिटरिंग जनपद एवं विकास खंड स्तर से की जा रही है. सामुदायिक शौचालय भी प्रत्यक ग्राम पंचायत में बनाए गए हैं. गांव पूर्ण रूप से साफ सुथरा और विकसित हो इस पर कार्य किए जाएंगे.
इसे भी पढ़ें: