Kasganj News: कासगंज में अवैध रूप से संचालित हो रहे 94 ईंट भट्टे, DM ने अधिकारियों को दिया ये निर्देश
कासगंज जनपद में अवैध रूप से संचालित हो रहे 94 ईंट भट्टों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने प्रदूषण विभाग और खनन विभाग को शिकंजा कसने का निर्देश दिया है.
Kasganj News: कासगंज जनपद में अवैध रूप से संचालित हो रहे ईंट भट्टों पर प्रशासन की टेढ़ी नजर पड़ गई है. प्रदूषण विभाग की अनापत्ति प्रमाण पत्र के बिना संचालित ईंट भट्टों पर अब शिकंजा कसा जाएगा. जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने इस संबंध में खनन विभाग और प्रदूषण विभाग के अधिकारियों से समन्वय बनाकर कार्रवाई को कहा है. उन्होंने कहा कि जनपद में 94 ईंट भट्टे नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के मानकों के विपरीत संचालित हो रहे हैं.
एनजीटी के आदेशों पर नहीं किया गया अमल
एनजीटी ने जिले में 112 ईंट भट्टों के खिलाफ प्रदूषण के मानक पूरे ना करने पर संचालन रोकने का निर्देश दिया था, लेकिन प्रभावी तरीके से कार्रवाई नहीं की गई. एनजीटी के आदेशों को गंभीरतापूर्क नहीं लेने पर जिलाधिकारी ने सख्त तेवर दिखाए हैं. हर्षिता माथुर ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से पूछा कि पिछले वर्ष एनजीटी के एनओसी बिना अवैध रूप से चल रहे ईंट भट्टों पर अब तक क्या कार्रवाई की गई है.
94 ईंट भट्टों के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों ने जिलाधिकारी को बताया कि जिले में 112 ईंट भट्टों में से एक ईंट भट्टे के खिलाफ पहले ही कार्रवाई की जा चुकी है, जबकि 17 ईंट भट्टों ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से अनापत्ति प्रमाण पत्र ले चुके थे. बचे 94 ईंट भट्टों के खिलाफ प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और खनन विभाग मिलकर कार्रवाई करेंगे. जिलाधिकारी ने कहा कि जल्द ही ऐसे ईंट भट्ठों पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के माध्यम से ठोस कार्रवाई कराई जाएगी.
UP News: Mukhtar Ansari को पंजाब जेल में मिलता था VIP ट्रीटमेंट, अब सामने आ रहे ये राज!