Kasganj Crime News: कासगंज जनपद पुलिस ने वाहन चोरी कर फिरौती मांगने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस की गिरफ्त में गैंग के चार सदस्य आए हैं. सदस्य वाहन चोरी करने के बाद वाहन मालिक से फिरौती मांगते हैं. फिरौती मिलने पर वाहन वापस कर देते हैं और नहीं मिलने पर वाहन को बेच देते हैं. पुलिस ने बताया कि सहावर कोतवाली क्षेत्र के हसनपुर निवासी अतराज नामक शख्स की 7 जुलाई को बोलेरो पिकअप घर के बाहर से चोरी हुई थी. वाहन के एवज में चोरी करने वाले चोर दो लाख रुपए मांग रहे थे लेकिन किसी वजह से बात नहीं बनने पर 80 हजार की मांग शुरू कर दी.
वाहन चोरी कर फिरौती मांगनेवाले गैंग का खुलासा
गाड़ी मालिक अतराज ने वाहन चोरी के एवज में फिरौती का सहावर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था. चोर के बार-बार फोन करने और फिरौती मांगने पर पीड़ित अतराज ने कासगंज एसपी बत्थल बाल गंगाधर तिलक संतोष मूर्ति से 11 जुलाई को शिकायत की थी. मामले को गंभीरता से लेते हुए कासगंज एसपी ने एसओजी और सहावर कोतवाली की संयुक्त टीमें बनाकर फिरौती मांग रहे गिरोह को पकड़ने के निर्देश दिए. एसओजी और सहावर कोतवाली पुलिस ने मिलकर गिरोह को मुखबिर की सूचना के बाद गिरफ्तार कर लिया.
एसपी के निर्देश पर चार बदमाशों की हुई गिरफ्तारी
पकड़े गए चार बदमाशों के पास से दो तमंचे, छह जिंदा कारतूस, चार बाइक, एक बोलेरो पिकअप बरामद हुई है. एसपी कासगंज बत्थल बाल गंगाधर तिलक संतोष मूर्ति ने बताया कि वादी अतराज थाना सहावर की पिकअप गाड़ी 7 तारीख को चोरी हुई थी और चोर कॉल करके फिरौती की मांग रहे थे. हमने कार्रवाई करते हुए थाना सहावर और एसओजी की एक टीम गठित की और मुकदमा लिखवाने के मात्र 48 घंटों में मामले का खुलासा कर दिया. चेकिंग के दौरान गैंग के चार सदस्य पकड़े गए हैं. तीन चोर कासगंज के हैं और एक फर्रुखाबाद का रहने वाला है. चोरी की पिकअप गाड़ी के साथ साथ चार बाइक भी बरामद की है. चोरों का काम है चोरी के बाद गाड़ियों को बेच देना या फिर फिरौती मांग कर पैसे लेना. 315 बोर का दो तमंचा, 6 जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. सक्रिय गैंग करीब एक डेढ़ साल से घटना को अंजाम देने में शामिल है.
मैट्रिमोनी साइट से हुई शादी, पति निकला नपुंसक, जब DSP ससुर से की शिकायत तो मिला यह अश्लील जवाब