UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कासगंज के अमापुर में सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बीजेपी द्वारा हताशा में सपा नेताओं पर इनकम टैक्स के छापे मरवाने वाले एटा में दिए बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि इस देश में लोकतंत्र है और एजेंसियां स्वतंत्र रूप से अपना काम करतीं हैं. इससे सरकार का कोई सरोकार नहीं है. अगर आप ईमानदार हैं, अच्छा काम करते हैं तो आपको डरने की क्या जरूरत है?


चाउमीन के ठेले जैसा बताने पर अखिलेश को जवाब
मंत्री ने कहा कि आप गलत काम करेंगे और फिर राजनैतिक पार्टी का झंडा लेकर कहीं न कहीं अपना बचाव करेंगे तो ये गलत है. उन्होंने सपा पर प्रहार करते हुए कहा कि पुरानी सरकारों में 4-5 जिलों को ही बिजली मिलती थी लेकिन हम सभी को समान बिजली दे रहे हैं. एटा में कल अखिलेश यादव द्वारा बीजेपी की जन विश्वास रैली के रथों को चाउमीन के ठेले जैसा बताने पर उन्होंने कहा कि जिसकी जैसी भावना और सोच है वैसी ही बात तो वो करेगा.


वीआईपी उनके परिवार के लोग
उन्होने सपा सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पहले वीआईपी उनके परिवार के लोग होते थे. हमारा वीआईपी हमारा उपभोक्ता है. उनका लक्ष्य था महंगी बिजली, हमारा लक्ष्य है सबको बिजली, सस्ती बिजली, निर्बाध बिजली. उन्होंने कहा कि अब किसान गेंहू, धान, सरसों के साथ साथ अपने खेत पर बिजली भी पैदा करेंगे.


 





राममंदिर पर क्या बोले
श्री कांत शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के नारे पर काम कर रही है. मंत्री जी ने उपस्थित लोगों से राधे-राधे बुलवाया और बिजली को लेकर कहा कि जितनी जोर से राधे राधे कहोगे उतने जोर से ही करंट आएगा. उन्होंने इस अवसर पर अयोध्या के श्री राम मंदिर का मुद्दा उठाते हुए कहा कि लोग पूछते थे कि शिला पूजन तो करा दिया मंदिर कब बनवाओगे. जो लोग मंदिर में अड़चन पैदा करते थे वही पूछते थे, आज मंदिर बन रहा है.


ये भी पढ़ेंं:


Dimple Yadav Corona Positive: अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी


चुनावी सरगर्मी के बीच उत्तराखंड कांग्रेस में बवाल, हरीश रावत ने आलाकमान का जिक्र करते हुए किया ये बड़ा दावा