उत्तर प्रदेश के कासगंज जनपद में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. बीए प्रथम वर्ष की एक छात्रा ने कुछ युवकों द्वारा छेड़छाड़ करने और उसका वीडियो बनाकर वायरल कर देने से क्षुब्ध होकर अपने घर में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.


इस घटना का एक बड़ा दुःखद पहलू ये भी है कि इतनी बड़ी घटना के 18 दिन तक कासगंज पुलिस को भनक तक नहीं लगी. पुलिस यह कहकर पल्ला झाड़ राही है कि उसे घटना की सूचना ही नहीं दी गई. कल घटना के 18 दिन बाद कासगंज के एसपी रोहन पी बोत्रे के आदेश पर इस मामले में पीड़ित लड़की के पिता की तहरीर पर 7 आरोपियों के खिलाफ कासगंज थाने में रिपोर्ट लिखी गई. साथ ही अब तक तीन आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं जबकि 4 फरार हैं.


जानकारी के मुतबाकि, घटना 15 जुलाई 2021 की दिन के लगभग 10.30 बजे की है.


17 जुलाई को डॉ. प्रभाव कुमार ने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया.


17 जुलाई को ही लड़की ने अपने घर में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली.


लड़की के पिता ने गांव के प्रधान व गांव वालों के कहने पर बिना पुलिस को सूचना दिए लड़की का उसी दिन दाह संस्कार कर दिया.


पुलिस के अनुसार उसे 2 अगस्त को वायरल वीडियो मिला जिसके बाद उसी दिन 7 नामजद लोगों ललित बघेल, अजय कुमार, आकाश, रोहित, कौशलेंद्र, नारद और डॉ. प्रभाव कुमार के खिलाफ लड़की के पिता ने कासगंज थाने में आईपीसी की धारा 306 और आईटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया.


कासगंज एसपी रोहन पी बोत्रे ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एएसपी कासगंज के नेतृत्व में 5 टीमें लगाईं. कासगंज के पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे ने तीन आरोपियों आकाश, रोहित और डॉ. प्रभाव को गिरफ्तार करने का दावा किया. 4 आरोपी अभी भी फरार बताये जा रहे हैं.


यह भी पढ़ें.


JP Nadda UP Visit: 7 और 8 अगस्त को यूपी का दौरा करेंगे जेपी नड्डा, चुनावी रणनीति पर होगा मंथन