कासगज़: आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्र शेखर आजाद ने कासगंज पहुंचकर बीए प्रथम वर्ष की छात्रा दलित लड़की के साथ छेड़खानी, रेप के प्रयास के बाद उसका वीडियो वायरल करने के बाद लड़की के फांसी लगाकर सुसाइड करने के मामले में कार्यवाही की मांग की. उन्होंने कहा कि मामले में सात में से पांच आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. वहीं दो अभी भी फरार है जो लगातार परिवार को धमका रहे हैं.


चंद्र शेखर आजाद ने कहा कि, मेरी पुलिस अधिकारियों से बात हुई उन्होंने गिरफ्तारी के लिए 7 दिनों का समय मांगा है. उन्होंने ये भी कहा कि, गिरफ्तारी नहीं हुई तो 10वें दिन से मैं कासगंज में पंचायत करूंगा और जबतक न्याय नहीं मिल जाता हमारी पंचायत जारी रहेगी. उन्होंने आगे कहा कि, बहन बेटी के सम्मान से कोई समझौता नहीं किया जाएगा.


प्रदेश सरकार पर बोला हमला


वहीं, प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि, उत्तर प्रदेश में जंगल राज है. पुलिस कार्रवाई भी करना चाहती है तो सरकार में बैठे लोग उनके हाथ बांध देते हैं. ऐसी निकम्मी, भ्रस्टाचारी सरकार को उखाड़ना बहुत जरूरी हो गया है. साल 2022 में हम इसका इंतजाम करेंगे.


बीएसपी पार्टी बचा क्या है? - चंद्र शेखर


वहीं, नरेंद्र गिरी की मौत में उन्होंने सत्ता के लोगों का हांथ बताया. उन्होंने कहा कि, बहुत सारी चैट और वीडियो मिलीं हैं जिसकी मदद से उम्मीद है कि मामले में न्याय होगा. वहीं, जब उनसे पूंछा गया कि आपके राजनीति में सक्रिय होने से बीएसपी को नुकसान होगा या लाभ मिलेगा तो उन्होंने कहा कि बीएसपी का है क्या अभी? क्या उनकी सरकार है? या इससे पहले उनकी सरकार थी? जिनका कुछ नहीं है उनके बारे में पूंछ रहे हो. उन्होंने कहा कि आने वाले वक्त में आजाद समाज पार्टी बड़ी ताकत बनेगी.


यह भी पढ़ें.



Narendra Giri Death Case: नरेंद्र गिरि और आनंद गिरि के बीच क्या था विवाद? एबीपी न्यूज़ ने की पड़ताल