UP News: कासगंज (Kasganj) जनपद के पटियाली कोतवाली (Patyali Kotwali) इलाके के तहसील रोड पर बने मस्जिद में अजान (Azan) पर फिर एक बाद बीजेपी (BJP) नेता का बयान आया है. इसी इलाके में बने मंदिर में हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) को लाउडस्पीकर के जरिए तेज आवाज में पढ़ने को लेकर विवादित बयान देने वाले बीजेपी युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी का बयान सामने आया है. इस बयान में बीजेपी नेता ने हनुमान चालीसा के जरिए अजान के विरोध को सिरे से नकार दिया है. नितिन चतुर्वेदी (Nitin Chaturvedi) ने इस बयान में कहा है कि उनका मकसद अजान का विरोध नहीं है. पटियाली में हमेशा कौमी एकता बनी रही है और वह इसके पैरोकार है.
क्या बोले बीजेपी नेता
नितिन चतुर्वेदी ने यह बयान जारी करते हुए कहा है कि वह पटियाली की गंगा-जमुनी तहजीब से इत्तेफाक रखते हैं. उन्होंने अजान का कभी विरोध नहीं किया है. वहीं दूसरी ओर से मुस्लिम समुदाय की ओर से भी एक बयान आया है. मुस्लिम समुदाय के साथ खड़े नितिन चतुर्वेदी और मुस्लिम समुदाय के एक युवक द्वारा कहा गया है कि पटियाली में हिंदू-मुस्लिम कौमी एकता की मिसाल हमेशा से देखने को मिली है. हालांकि इस बयान को कासगंज की पटियाली तहसील के सीईओ आरके तिवारी द्वारा वायरल किया जा रहा है. आर के तिवारी ने नितिन चतुर्वेदी का बयान और मुस्लिम समाज से ताल्लुक रखने वाले शांति कमेटी के एक सदस्य का बयान वायरल किया है.
क्या है मामला
साथ ही साथ कासगंज पुलिस द्वारा एक अपील भी वायरल की जा रही है. जिसमें हिंदू-मुस्लिम एकता का संदेश दिया गया है और शांति बनाए रखने की अपील की गई है. गौरतलब है बीते गुरुवार की शाम को बीजेपी के युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष द्वारा अजान के विरोध का बयान दिया गया था. उसके कुछ देर बाद ही नितिन चतुर्वेदी अपने बयान से पलट गए थे. इसके बाद कासगंज पुलिस में हड़कंप मच गया था. नितिन ने इस बयान के लिए उकसाने का आरोप एक निजी चैनल के पत्रकार पर लगाया है.
ये भी पढ़ें-
UP: यूपी में प्रशासनिक फेरबदल जारी, अब 6 आईएएस अधिकारियों का हुआ तबादला, तीन जिलों के DM बदले गए