Russia Ukraine War: यूक्रेन में फंसा कासगंज का छात्र शोभित माहेश्वरी, माता-पिता ने लगाई भारत सरकार से गुहार
Russia Ukraine War: यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद भारतीय मूल के छात्र वहां फंसे हैं. इनमें कासगंज के कारोबारी राजकुमार माहेश्वरी का बेटा भी है. परिवार ने सरकार से छात्रों को बचाने की गुहार लगाई है.
Russia Ukraine War: यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद वहां के हालात बेहद चिंताजनक हो गए हैं. यूक्रेन में पढ़ रहे भारतीय मूल के छात्र-छात्राओं के सामने यू्क्रेन से वापस लौटने का संकट मंडरा रहा है. भारतीय मूल के कई छात्र वहां पर अब भी फंसे हुए हैं. इन्हीं में से यूपी के कासगंज (Kasganj) का एक छात्र भी हैं, जो गुरुवार तड़के अपने साथियों के साथ भारत वापसी के लिए कीव एयरपोर्ट पर पहुंचा था लेकिन रूस ने बमबारी कर दी और फिर यूक्रेन ने आपातकाल लागू कर दिया. ये छात्र वहीं फंसकर रह गया है, जिससे कासगंज में उसका परिवार बेहद परेशान है.
यूक्रेन में फंसा कासगंज का छात्र
यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद से छात्रों के परिजन बेहद चिंतित है. कासगंज के शहर के मिशन चौहारे निवासी कारोबारी राजकुमार माहेश्वरी के बेटे शोभित माहेश्वरी विनीसिया में एमबीबीएस का छात्र है. वो यूक्रेन के हॉस्टल में ही रहता था. शोभित के पिता ने उसकी वापसी के लिए टिकट बुक कराया था. भारतीय समय के अनुसार दोपहर 12.30 बजे उसकी भारत आने की फ्लाइट थी. ये फ्लाइट उसे कीव एयरपोर्ट से पकड़नी थी. ये लोग एयरपोर्ट पर पहुंच भी गए लेकिन किस्मत ने साथ नहीं दिया और रूस ने बमबारी शुरू कर दी.
माता-पिता ने लगाई सरकार के गुहार
कीव के आसपास के इलाके में बमबारी होने के कारण पूरे एयरपोर्ट को खाली करा दिया गया और फ्लाइट नहीं आ सकी. उनके बेटे के साथ बेंगलुरु का एक छात्र फरवीन और एक छात्रा आयशा भी है. तीनों को एयरपोर्ट से बाहर निकाल दिया गया है. हालत ये है कि उन्हें अपने हॉस्टल वापसी के लिए टैक्सी तक नहीं मिल पा रही है. बुरी तरह परेशान और घबराए हुए ये छात्र अब भी कीव में फंसे हुए हैं. शोभित के पिता राजकुमार और परिजनों ने भारत सरकार से उनके बच्चों को सुरक्षित भारत वापस लाने की मांग की है.