कासगंज: बीजेपी नेताओं संग मारपीट का मामला, एसपी नेता समेत दरोगा पर लगे गंभीर आरोप
कासगंज में एसपी नेता पर बीजेपी नेता और उसके परिजनों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. वहीं इस पूरे मामले में आरोपी पक्ष की मदद करने के दरोगा पर भी आरोप लगे गए है.
कासगंज जनपद के सहावर कस्बे में एसपी नेता और उसके परिजनों पर बीजेपी नेता और उसके परिजनों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि स्थानीय प्रमोद शर्मा के यहां बीती रात तीन चोर चोरी के इरादे से घुस गए जिनमें से दो भाग गए और मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी मुबीन को गिरफ्तार कर थाने ले गई.
इस बीच चोर के पक्ष में अनेकों आरोपी पक्ष के लोग पहुंच गए और उन्होंने पीड़ित पक्ष को थाने में ही पुलिस के सामने धमकाया. उन्होंने पीड़ित परिवार को एफआईआर की जाने पर जान से मारने की धमकी दी. साथ ही थाने से निकलते ही पीड़ित परिवार के 5 सदस्यों की जमकर पिटाई कर दी.
इस पूरे मामले में थाना सहावर के दरोगा राजवीर सिंह यादव पर आरोपी का पक्ष लेने का आरोप लगाया है. इस मामले में एसपी कासगंज एसपी के आदेश पर 5 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.
दरोगा पर आरोपी पक्ष की मदद करने का आरोप
दरअसल, बताया जा रहा है कि, पीड़ित पक्ष के लोगों की थाने से निकलते ही चोर पक्ष के लोगों ने जमकर मारपीट कर दी. इस दौरान पीड़ित पक्ष थाने पर दरोगा राजवीर सिंह के पैर पकड़कर गिड़गिड़ाता रहा पर दरोगा का कलेजा नहीं पसीजा और पीड़ित पक्ष के लोगों की कोई मदद नहीं की. आरोप है कि दरोगा राजवीर सिंह ने दबंग आरोपी पक्ष की ही मदद की. यही कारण रहा कि थाने में तहरीर देकर निकलते ही दबंग आरोपियों ने पीड़ित पक्ष को घेरकर जमकर मारपीट की और उनको खींचते हुए अपने घरों में ले गए. थाने में दबंगों की मारपीट से घायल हुए लोग रो रो कर अपनी व्यथा बताते रहे परंतु पुलिस ने उनकी एक नहीं सुनी.
दरोगा राजवीर सिंह पर आरोपियों से मिली भगत का आरोप लगाया है. इस दौरान बीजेपी नेता व व्यापार मंडल अध्यक्ष डाक्टर भूदेव सिंह से भी की दरोगा राजवीर द्वारा अभद्रता करने और मोबाइल छीनने का आरोप लगाया है. वहीं, सभी 5 घायलों का जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. ये पूरा मामला सहावर थाना छेत्र के फ्रेंडस कालौनी का है.
धारा 307 समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज
इस मामले में कासगंज के एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे ने बताया कि थाना सहावर छेत्र कासगंज में कल रात को थाने के पास दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. मारपीट करने वाले पक्ष के खिलाफ धारा 307 और अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है. 5 नामजद अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत है. जिनको चोटें आईं है उनको मेडिकल के लिए भेजा गया है. इसमें कड़ी कार्यवाई की जाएगी और विधिक कार्यवाई करते हुए आज आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश भी दी जाएगी और इन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.
यह भी पढ़ें.