उत्तर प्रदेश के कासगंज में एनकाउंटर का मामला सामने आया है. कासगंज पुलिस ने बीती रात गंजडुंडवारा थाना क्षेत्र के गडका गॉव के जंगलों मे गौकशी कर रहे बदमाशों का एन्काउंटर किया है. इसमें दो गौकशी कर रहे गौ तस्करों के पैर मे पुलिस ने गोली मारी है. दोनों को घायल अवस्था मे अस्पताल मे भर्ती कराया गया है. इस बीच एक गौ तस्कर इमरान फरार हो गया. जिसकी तलाश मे पुलिस टीमें गठित की गयीं हैं।


कासगंज पुलिस ने आज एक एनकाउंटर मे गौकशी कर रहे गौ तस्करो का गंज डुण्डवारा थाना क्षेत्र के गडका में एनकाउंटर कर दिया. इसमें मौके पर गौकशी कर रहे हाशिम और इरफ़ान के पैर मे गोली लगी है, जबकि तीसरा गौ तस्कर फरार हो गया, जिसकी तलाश मे पुलिस की टीमें लगाई गयीं हैं.


Azam Khan News: हार्ट अटैक के बाद अभी ICU में हैं आजम खान, जानिए- अब कैसी है तबीयत, कब तक होंगे डिस्चार्ज


पहले से दर्ज है मुकदमा

पुलिस ने बीती रात को गौकशी की सूचना पर कासगंज जनपद के गंजडुण्डवारा थाना क्षेत्र के गडका गांव के जंगलों मे दविश दी, तो वहां मौके पर गौकशी होंती पायी गयी. इस बीच पुलिस ने जब गौकशी कर रहे गौ तस्करों को पकड़ने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग की. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमे मौके पर दो गौ तस्करों के पैर मे पुलिस ने गोली मारकर घायल कर दिया. इन दोनों गौ तस्करों हाशिम और इरफ़ान को गिरफ्तार कर अस्पताल मे उपचार के लिये ले जाया गया है. गिरफ्तार किए गए गौ तस्कर हाशिम पर पहले से ही गौकशी के तीन मुकदमे दर्ज हैं. 

कासगंज के अपर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र दुबे ने बताया कि दो गौकशी करने वाले बदमाशों हाशिम और इरफ़ान के पैर मे गोली लगी है, दोनों को गिरफ्तार किया गया है. इन दोनों को इलाज के लिये अस्पताल ले जाया गया है.

दोनों गिरफ्तार गौ तस्करों के कब्जे से 2 तमंचे, 4 खोखा कारतूस, 2 जिन्दा कारतूस, 1.25 कुंतल प्रतिबंधित मांश, गौकशी करने वाले उपकरण, 5 चाक़ू, 3 कुल्हाड़ी, 2 लकड़ी के गुटके, 1 तराजू, 1 रस्सी बरामद की है.


ये भी पढ़ें


Prayagraj News: आज इलाहाबाद HC में माफिया बृजेश सिंह की पेशी, 36 साल पुराने सामूहिक नरसंहार का है मामला