Honour Killing Case: कासगंज में भाइयों पर हॉरर किलिंग की कोशिश का आरोप लगा है. हाई स्कूल की छात्रा को परिजनों ने प्रेमी से फोन पर बात करते हुए देख लिया था. आरोप है कि उन्होंने छात्रा को गोली मारकर नहर में फेंक दिया. वारदात में भाजों के साथ मामा भी शामिल रहा. गनीमत रही कि छात्रा की जान बच गई. उसने पुलिस को मामले की लिखित जानकारी दी. छात्रा पुलिस स्टेशन अनजान युवक की मदद से पहुंची थी. लड़की का बयान सुनकर पुलिस वाले भी हैरान रह गए. उसने बताया कि सगा भाई जान का दुश्मन बन गया है. भाई ने प्रेमी के साथ फोन पर बात करते हुए देख लिया था.
प्रेमी के साथ बात करने पर भड़के भाई
घर पर भाई के साथ मामा ने भी मारपीट की. घर से निकल कर बुलंदशहर नानी के घर पहुंची. मां ने दोबारा घर बुला लिया. उसने दूसरे मामा के साथ गाड़ी में बिठा दिया. गूगल मैप से मामा ने नहर का पता लगाया. पूछने पर कासगंज रिश्तेदार के घर पर चलने की बात कही. पांच घन्टे गाड़ी चलाने के बाद मामा और भाई कासगंज लाये. उन्होंने जबरन गाड़ी से उतारकर गोली मार दी. गोली मारने के बाद नहर नहर के पानी में फेंक दिया. उन्होंने गंदी-गंदी गालियां भी दी.
बहन को गोली मारकर नहर में फेंका
किसी तरह लड़की किनारे पर पहुंची. नहर की पटरी पर पैदल आने लगी. रास्ते में अंजान युवक मिल गया. उसकी मदद से पुलिस स्टेशन मदद मांगने पहुंची. पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा दिया. लड़की के पिता का देहांत हो चुका है. उसने बताया कि भाई जिम में काम करते हैं. मां ब्याज का काम करती है. मेरे साथ हुई घटना बिल्कुल सत्य है. पीड़ित छात्रा नोएडा के सेक्टर 115 की रहने वाली है. पुलिस मामले की सच्चाई जानने के लिए जुट गई है.
कासगंज के सीओ अजीत चौहान ने बताया कि छात्रा ने दो भाइयों नितिन और गोली पर गोली मारकर नहर में फेंकने का आरोप लगाया है. पीड़ित लड़की को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसने बताया कि प्रेमी के साथ बात करना भाइयों को नागवार गुजरा. इसलिए घटना को अंजाम दिया. सीओ ने बताया कि कानून के मुताबिक मामले में कार्रवाई की जाएगी.