Kasganj News: कासगंज (Kasganj) जनपद के सदर कोतवाली और सहावर (Sahawar) कोतवाली इलाके में पुलिस ने अवैध रूप से दवा का और कारतूसों का कारोबार करने वाले व्यक्ति के घर छापेमारी की है. पुलिस ने यहां से बड़ी तादाद में अवैध रूप से बेचे जा रहे कारतूस बरामद किए हैं. साथ ही साथ प्रतिबंधित दवाएं भी पुलिस ने बड़ी तादाद में बरामद की हैं.


क्या है पूरा मामला?


कासगंज के एसपी रोहन प्रमोद के मुताबिक थाना सहावर पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध वाहन व संदिग्ध व्यक्ति की चैकिंग की जा रही थी कि तभी मुखबिर से सूचना मिली कि एक अवैध असलाह, कारतूस व प्रतिबन्धित दवाओं का तस्कर स्कूटी पर कासगंज से पटियाली की तरफ जा रहा है जिसके पास बैग मे भारी मात्रा मे अवैध असलाह कारतूस व प्रतिबन्धित दवायें हैं. सहावर पुलिस टीम ने चांडी तिराहे पर बैरियर लगाकर चैकिंग करना शुरू कर दिया तभी कुछ देर बाद कासगंज की तरफ से एक स्कूटी आती दिखाई दी. बाइक को रुकने का इशारा किया तो पुलिस टीम को देखकर व्यक्ति स्कूटी वापस मोडकर भागने की कोशिश करने लगा.


Etah News: पेट्रोल पंप पर फांसी के फंदे से लटका मिला कर्मचारी का शव, घरवालों ने लगाया ये आरोप


पुलिस ने ये बरामद किया 


बाद में पुलिस टीम ने शिवम शर्मा नाम के शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया. जिसके कब्जे से 1 अवैध तमंचा 315 बोर, 71 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 30 जिन्दा कारतूस 32 बोर, 2 खोखा कारतूस 315 बोर, 1 बैग के अंदर रखे 400 ml प्रतिबन्धित इंजेक्शन, व 2330 गोलियां प्रतिबन्धित मौके से बरामद की हैं.  पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी से  पूछताछ किये जाने पर आरोपी ने बताया कि थाना कोतवाली कासगंज स्थित उसके घर पर 5 बोरों में बिना लाइसेंसी दवायें रखी हुई हैं, इस पर सहावर पुलिस द्वारा अभियुक्त की निशांदेही पर उसके घर से 5 बोरों में बंधी बिना लाइसेंसी दवायें भी बरामद की गई हैं .


PM Modi Lucknow Visit: पीएम मोदी ने योगी सरकार के मंत्रियों से की मुलाकात, दिया ये मंत्र