Kasganj Murder Case: यूपी के कासगंज में एक किसान की निर्मम हत्या (Farmer Murder) का सनसनीखेज मामला सामने आया है. ये घटना यहां के गंजडुंडवारा कोतवाली इलाके के नगला चिना की है जहां पर रहने वाले 62 वर्षीय किसान कालीचरण अपने खेत की रखवाली कर रहा था. देर रात को अज्ञात बदमाशों ने ईटों से मार-मार उनकी हत्या कर दी. पुलिस (Kasganj Police) ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई में जुट गई है. 

 

कासगंज में किसान की हत्या

पीड़ित परिवार के मुताबिक कालीचरण रोजाना अपने खेत की रखवाली करने के लिए खेत पर ही सोते थे. सुबह जब वो घर नहीं पहुंचे तो उनकी पोती उन्हें बुलाने के लिए खेत पर गई. पोती ने जब कालीचरण के खून से सने शव को लथपथ देखा तो वो चीखती हुई घर पहुंची और पूरी वारदात के बारे में जानकारी दी. इस घटना की खबर मिलते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया. जिसके बाद परिजनों समेत गांव के तमाम लोग मौका ए वारदात पर पहुंच गए. इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. डॉग स्क्वायड के जरिए घटनास्थल का दौरान किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. 

 


 

परिवार की शिकायत पर मामला दर्ज


कासगंज के एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे ने इस वारदात की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को हत्या की सूचना मिली थी. जिसमें एक शख्स की किसी भारी चीज से मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस अधिकारियों ने घटना स्थल का दौरा किया है. इस मामले में जो भी विधिक कार्रवाई होगी वो की जाएगी. पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली है. इस मामले की जांच के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है. पुलिस जल्द ही आरोपियों का पकड़ने का दावा कर रही है. 

 

ये भी पढ़ें-