Agra Today News: उत्तर प्रदेश के कासगंज में महिला अधिवक्ता की हत्या कर दी गई. कासगंज में महिला अधिवक्ता को अगवा किया गया और हत्या कर शव को फेंक दिया, जिसके चलते अधिवक्ताओं में भारी आक्रोश दिखाई दे रहा है. महिला अधिवक्ता की हत्या के विरोध में आगरा दीवानी के अधिवक्ताओं ने मानव श्रृंखला बनाकर आक्रोश व्यक्त किया. आगरा में विरोध कर रहे अधिवक्ताओं की मांग है कि हत्यारों को गिरफ्तार किया जाए. उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए.


दरअसल कासगंज में महिला अधिवक्ता मोनिका तोमर की अगवा कर हत्या कर दी गई थी और शव को फेंक दिया था. बरामद हुए महिला अधिवक्ता के शरीर पर चोट के निशान बताए जा रहे हैं. हत्या के बाद से अधिवक्ताओं में भारी आक्रोश देखा जा रहा है. इसी के चलते आगरा में भी अधिवक्ताओं ने विरोध जताया और जमकर नारेबाजी की.


महिला वकील की हत्या से आगरा में फूटा गुस्सा 


आगरा में अधिवक्ता सड़क पर वी वांट जस्टिस के नारे लगा रहे हैं. अधिवक्ताओं के हाथों में विरोध बैनर दिखे, जिस पर इंसाफ की मांग के नारे लिखे थे. विरोध जता रहे अधिवक्ताओं की मांग है कि पुलिस जल्द हत्यारों को गिरफ्तार करे और मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुना जाए. आरोपियों को फांसी की सजा दी जाए. अधिवक्ताओं की सुरक्षा के लिए कानून बनाया जाए, जिससे अधिवक्ताओं की सुरक्षा हो सके और अगर कोई अधिवक्ताओं के साथ गलत करता है तो उसे कठोर सजा मिले. 


आगरा के वकीलों ने मानव श्रृंखला बनाकर जताया विरोध


महिला अधिवक्ता की हत्या के विरोध में आगरा दीवानी के अधिवक्ताओं ने मानव श्रृंखला बनाकर विरोध जताया और नारेबाजी की. जनमंच के अध्यक्ष लोकेंद्र चाहर ने बताया कि महिला अधिवक्ता की हत्या से अधिवक्ताओं में भारी आक्रोश है. अभी तक हत्यारे पुलिस की गिरफ्त में नही आए हैं. हमारी मांग है कि पुलिस जल्द हत्यारों को गिरफ्तार करे.


महिला अधिवक्ता की हत्या से यह तय हो गया कि अधिवक्ता सुरक्षित नहीं हैं. मोनिका तोमर के हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी हो. मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाए और हत्यारों को फांसी की सजा हो. आज मानव श्रृंखला बनाकर विरोध दर्ज कराया गया है. अगर जल्द हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो आगे आंदोलन किया जाएगा.


ये भी पढ़ें: देहरादून के युवक को 63 घंटे रखा डिजिटल अरेस्ट, जालसाजों ने 2.38 लाख का लगाया चूना