UP News: यूपी के कासगंज में हुई महिला अधिवक्ता की हत्या का मामला अभी सुलझा भी नहीं था कि अब बरेली में एक महिला अधिवक्ता ने एसएसपी ऑफिस में आत्मदाह का प्रयास किया. हालांकि वक्त रहते पुलिस ने उनको ऐसा करने से बचा लिया और मामले की छानबीन शुरू कर दी. मामला सोशल मीडिया पर भी वायरल है. 


बरेली के मीरगंज थाना क्षेत्र के हल्दी खुर्द गांव की रहने वाली अधिवक्ता शाबीन बी दोपहर करीब 12:30 बजे एसएसपी ऑफिस पहुंची. वहां पर किसी ज्वलनशील पदार्थ को अपने ऊपर डालकर आग लगाने का प्रयास किया. वहीं मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें आग लगाने से बचा लिया. महिला अधिवक्ता का कहना है कि हल्दी खुर्द गांव के ग्राम प्रधान राहत हुसैन गौकशी करते हैं. जिसकी उन्होंने शिकायत की थी, जिस वजह से ग्राम प्रधान उनसे रंजिश मानते हैं. 24 अगस्त को ग्राम प्रधान और उनके साथ मौजूद 8-10 लोगों ने मारपीट की और छेड़छाड़ की.


'मध्य प्रदेश की तरह अखिलेश यादव को हरियाणा में बेइज्जत किया', Video के जरिए BJP का दावा


क्या किया दावा
महिला अधिवक्ता की बहन का आरोप है कि इसकी शिकायत उन्होंने पुलिस से की. लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की बल्कि उनके खिलाफ ही मुकदमा दर्ज कर लिया गया. अब पुलिस उनके घर आकर उन्हें गिरफ्तार करने की धमकी देती है. आरोप है कि ग्राम प्रधान ने उन्हें धमकी दी की पुलिस प्रशासन मेरे खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करेगा बल्कि अगर तुम मेरी शिकायत करोगी तो मैं तुम्हारे ऊपर तेजाब डाल दूंगा और बलात्कार करूंगा. 


आरोप है कि मामले की शिकायत थाने में की थी. इसके अलावा कई बार एसएसपी ऑफिस जाकर भी शिकायत की लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई. उल्टा ग्राम प्रधान की तहरीर पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया. अब पुलिस महिला अधिवक्ता और उनके परिवार को परेशान कर रही है. ऐसे में परेशान होकर महिला अधिवक्ता ने ने एसएसपी ऑफिस में पहुंचकर आत्मदाह करने का प्रयास किया.


इस मामले में सीओ सिटी पंकज श्रीवास्तव का कहना है कि एसएसपी ऑफिस में मीरगंज थाना क्षेत्र के हल्दी खुर्द गांव की एक महिला आई थी. जिन्होंने अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगाने की कोशिश की. लेकिन मौके पर मौजूद स्टाफ ने मुस्तैदी दिखाते हुए उन्हें ऐसा करने से रोक दिया. उनको मेडिकल के लिए अस्पताल भिजवाया गया. सीओ सिटी ने बताया कि उनकी तहरीर के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी.