Kasganj Firing: दो पक्षों के बीच फायरिंग में थाना अध्यक्ष को लगी गोली, पुलिस ने तेज की हमलावरों की तलाश
UP News: कासगंज में थाना अध्यक्ष गोली लगने से घायल हो गए हैं. थाना अध्यक्ष फायरिंग की सूचना पाकर दल बल के साथ मौके पर पहुंचे थे. गांव में दोनों पक्षों के बीच दोबारा गोलीबारी शुरू हो गई.
UP Crime News: कासगंज (Kasganj) में सिकंदरपुर वैश्य थाना अध्यक्ष गोली लगने से घायल हो गए. थाना अध्यक्ष हरभान सिंह राठौर दो पक्षों के बीच हो रही फायरिंग की चपेट में आ गए. सूत्रों के अनुसार नगला नरपत में दो पक्षों के बीच फायरिंग की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची थी. थाना अध्यक्ष हरभान सिंह भी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे थे. दोनों पक्षों के बीच एक बार फिर फायरिंग होने लगी. थाना अध्यक्ष हरभान सिंह राठौर को गर्दन के पास बंदूक की गोली लग गई.
दो पक्षों के बीच फायरिंग की चपेट में आए थाना अध्यक्ष
गोली लगने से थाना अध्यक्ष घायल हो गए. घायल थाना अध्यक्ष को इलाज के लिए गंजडुंडवारा चिकित्सालय ले जाया गया. प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने थाना अध्यक्ष को अलीगढ हायर सेंटर रेफर कर दिया. पुलिस अधिकारी को गोली लगने की सूचना से हड़कंप मच गया.
गोली लगने से घायल, डॉक्टरों ने अलीगढ़ किया रेफर
आला पुलिस अधिकारियों ने मौके पर डेरा जमा दिया. गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. पुलिस हमलावरों की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है. मुखबिरों को भी एक्टिव कर दिया गया है. नगला नरपत में पुलिस की गाड़ियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है.