UP News: कासगंज में गंगा नदी से नाबालिग बच्ची का शव बरामद हो गया है और दूसरी 20 वर्षीय लड़की की तलाश जारी है. महमूदपुर पुख्ता से थोड़ी दूरी पर बह रही गंगा नदी में दो रिश्तेदार लड़कियां नहाने गई थीं. पानी की गहराई का अंदाजा नहीं होने के कारण दोनों लड़कियां गंगा नदी में डूब गईं. दोनों लड़कियां गाजियाबाद से मामा के घर तेरहवीं संस्कार में शामिल होने आई थीं. हादसा सोरों कोतवाली इलाके के महमूदपुर पुख्ता गांव में हुआ.


गंगा नदी में नहाने के दौरान हादसा


लड़कियों के डूबने की खबर ग्रामीणों की भीड़ लग गई. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने गंगा नदी में लड़कियों की तलाश शुरू की. काफी मशक्कत के बावजूद ग्रामीण लापता लड़कियों को ढूंढने में सफल नहीं रहे. आखिरकार पीएसी के गोताखोरों को बुलाने का फैसला लिया गया. सूचना पाकर पहुंची गोताखोरों की टीम ने गंगा नदी में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. गोताखोरों की टीम 10 वर्षीय बच्ची का शव बरामद करने में सफल हो गई. गंगा के पानी में डूबी दूसरी लड़की का अभी तक पता नहीं चल सका है.


डूबने से एक की मौत, दूसरी लापता 


गोताखोरों की टीम लापता लड़की को ढूंढने के प्रयास में जुटी हुई है. घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. परिवार में भी कोहराम मचा हुआ है. लड़की की सकुशल बरादमगी के लिए प्रार्थनाएं की जा रही हैं. लापता लड़की का परिवार गाजियाबाद से महमूदपुर पुख्ता पहुंच गया है. अपर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार दुबे के मुताबिक सोरों कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि गंगा नदी में दो लड़कियां डूब गई हैं. सूचना पाकर मौके पर पुलिस को भेजा गया है. लड़की को ढूंढने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है. पीएसी के गोताखोर लगा दिए गए हैं.


UP News: रायबरेली में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही, पांच साल से महिला जिला अस्पताल का अल्ट्रासाउंड कक्ष बंद