Kasganj News: यूपी में इन दिनों सिर्फ अवैध जमीन पर कब्जा करने वाले भूमाफियाओं पर ही नहीं बल्कि अवैध तरीके से चल रहे अस्पतालों पर कार्रवाई की जा रही है. यहां के कासगंज जनपद में अवैध अस्पतालों के खिलाफ जिला प्रशासन की कार्रवाई जारी है. कासगंज के जिला अधिकारी हर्षित माथुर के निर्देश पर कासगंज के सीएमओ अनिल कुमार और एसीएमओ अवनींद्र कुमार के नेतृत्व में इस जिले में चल रहे अवैध अस्पतालों के खिलाफ छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है.


अवैध अस्पतालों पर कार्रवाई


कासगंज के सीएमओ डॉ अनिल कुमार के मुताबिक कासगंज नदरई गेट इलाके में कृतिका हॉस्पिटल के नाम से एक अवैध अस्पताल संचालित किया जा रहा था जब यहां छापामार कार्रवाई की गई तो अस्पताल का पंजीकरण नहीं पाया गया, साथ ही ये अस्पताल मानकों के विपरीत संचालित किया जा रहा था इसलिए इस अस्पताल को सीज कर दिया गया है. वहीं कासगंज के गढ़ी रोड इलाके में एक नर्स द्वारा एक क्लीनिक संचालित किया जा रहा था. यहां पर इस क्लीनिक का भी कोई पंजीकरण नहीं था. यहां पर अवैध रूप से महिलाओं के प्रसव कराए जाते थे. 


स्वास्थ्य विभाग ने की कार्रवाई


सीएमओ ने कहा कि जब स्वास्थ्य विभाग की टीम ने यहां छापेमारी की और क्लीनिक संचालित कर रही महिला से रजिस्ट्रेशन के बारे में पूछा तो वो जवाब नहीं दे सकीं. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने इस क्लीनिक को भी सील कर दिया है. आपको बताते चलें अब तक कासगंज में स्वास्थ्य विभाग ने 7 अस्पताल सील किए हैं जो अवैध रूप से संचालित थे. कासगंज सीएम अनिल कुमार ने बताया कि ये कार्रवाई लगातार जारी रहेगी अब अभियान अवैध रूप से संचालित पैथोलॉजी और अल्ट्रासाउंड सेंटर के खिलाफ चलाया जाएगा.


ये भी पढ़ें-


Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर में मंदिर में घुसकर अराजक तत्वों ने की तो़ड़फोड़, कई मूर्तियां खंडित, इलाके में तनाव


गोरखनाथ मंदिर हमले के आरोपी मुर्तजा की 16 अप्रैल तक बढ़ी रिमांड, एटीएस को पूछने हैं कई अहम सवाल