कासगंज जनपद भर में पुलिस के धर पकड अभियान की गति तेज होती जा रही है. जिले के सिढपुरा थाना पुलिस ने अवैध रूप से चल रही शस्त्र फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई की. पुलिस टीम ने फैक्टरी संचालको को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चार तमंचो के साथ शस्त्र बनाने वाले उपकरण भी बरामद किये हैं.


कासगंज जिले पटियाली सर्किल सीओ गवेंद्र पाल गौतम के मुताबिक जनपद भर में एसपी मनोज कुमार सोनकर की निगरानी में अपराधी पकडो अभियान चलाया जा रहा है, ताकि जिले में हो रही अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके. इसी आदेश का पालन करने के लिए सिढपुरा थाना प्रभारी सतेंद्र पाल सिंह और उनकी टीम इलाके में मामूर थी. तभी खास मुखबिर से सूचना मिली. सिढपुरा अमांपुर मार्ग पर बंद पडे ईंट भटटा पर अवैध शस्त्र तैयार किये जा रहे हैं. इस सटीक सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर जय कुमार सरसई निवासी और मोहम्मद हाशिम कमालपुर निवासी को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही मौके से चार बने तमंचो के साथ शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किये हैं.


उन्होंने बताया कि यह शस्त्र खून खराबे के लिए तैयार किये जा रहे थे. इससे पूर्व पुलिस ने फैक्टरी का भंडाफोड कर दिया. यह तमंचा जनपद के अलावा पडोसी जनपदो में ढाई हजार से तीन हजार की कीमत में सप्लाई किये जाते थे. फिलहाल दोनो फैक्टरी संचालिको को गिरफ्तार कर पुलिस जेल भेजने की कार्रवाई में जुटी हुई है.