Kasganj Crime: कासगंज में अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार, 6 बाइक जब्त
कासगंज में सिढ़पुरा थाना पुलिस और एसओजी की टीम को सफलता मिली है. अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का खुलासा करते हुए पुलिस ने 5 वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है.
![Kasganj Crime: कासगंज में अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार, 6 बाइक जब्त Kasganj inter state bike theft gang exposed 5 members arrested 6 bike seized ANN Kasganj Crime: कासगंज में अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार, 6 बाइक जब्त](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/11/3d63c0ee01929a0f735981567e7f3fcd1657548117_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kasganj Crime News: कासगंज में अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का खुलासा हुआ है. सिढ़पुरा थाना पुलिस और एसओजी की टीम को सफलता मिली है. पुलिस ने 5 वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. वाहन चोरों के पास से 6 चोरी की बाइक बरामद हुई है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है. एसपी बत्थल बाल गंगाधर तिलक संतोष मूर्ति ने बताया कि 10/11 जुलाई की रात थाना सिढ़पुरा पुलिस को सर्विलांस प्रभारी ने सूचना दी. सर्विलांस प्रभारी चेकिंग सड़क पर दौरान कर रहे थे. उन्होंने बताया कि वाहन चोर गिरोह धुमरी रोड पर ईंट भट्ठे के पास चोरी की योजना बना रहा है.
अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश
सूचना पाकर एसओजी और सिढ़पुरा पुलिस मौके पर पहुंच गई और चार वाहन चोरों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए वाहन चोरों में सत्यवीर उर्फ सत्य प्रकाश निवासी ग्राम मझोला, महेश निवासी मोहल्ला कानून गोहान पटियाली, सुनील कुमार निवासी सुदामानगर सिढ़पुरा एवं रवि कुमार निवासी रजोर कायमगंज हैं.
6 बाइक बरामद, वाहन चोर सलाखों के पीछे
आरोपियों से पूछताछ के बाद गिरोह का एक और साथी पकड़ा गया. बाइक काटकर कबाड़ में बेचने वाला इरशाद इस्लामनगर सिढ़पुरा निवासी है. बाइक चोरों की निशानदेही पर पुलिस ने पांच बाइकें और एक कटी हुई बाइक बरामद कर ली है. एसपी ने बताया कि वाहन चोरों के खिलाफ निरंतर कार्रवाई जारी है.
Fatehpur News: ऑटो में 27 लोगों के सवार होने के मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन, लगाया इतना जुर्माना
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)