Kasganj News: क्रॉसिंग पार क्रॉस कर रहे कांवड़िए की ट्रेन की चपेट में आने से मौत, अब प्रशासन बना रहा फुटपाथ
Kasganj Kavadiya Death: कासगंज जनपद के सदर कोतवाली इलाके के कासगंज एटा रोड पर नदरई रेलवे अंडरपास के ऊपर से रेलवे लाइन क्रॉस कर रहे कावड़िया की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई.
UP News: उत्तर प्रदेश के कासगंज जनपद के सदर कोतवाली इलाके के कासगंज एटा रोड पर नदरई रेलवे अंडरपास के ऊपर से रेलवे लाइन क्रॉस कर रहे कावड़िया की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई. यह कावड़िया मध्यप्रदेश के मुरैना का रहने वाला है और सोरों जी स्थित लहरा गंगा घाट से कावड़ भरकर वापस मुरैना जा रहा था. कासगंज एटा रोड पर बने नदरई रेलवे अंडरपास में नीचे बारिश का पानी भरे होने के कारण, यह कावड़िया रेलवे लाइन के ऊपर से गुजर रहा था और इसी दौरान ट्रेन की चपेट में आ गया.
अब वहां बनाई जा रही फटपाथ
इस वजह से कावड़िया की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की खबर के बाद कासगंज जिला प्रशासन के अपर जिला अधिकारी एके श्रीवास्तव और अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सिसोदिया भी मौके पर पहुंचे. रेलवे लाइन पर क्षत-विक्षत पड़े कावड़िये के शव को जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया है. इस घटना के बाद जिला प्रशासन की नींद खुली है और जिला प्रशासन ने नदरई रेलवे अंडरपास के नीचे भरे पानी में कावड़ियों के लिए ईंटें बिछाकर फुटपाथ बनाने का काम भी शुरू कर दिया है.
मृतक मध्य प्रदेश का रहने वाला था
कासगंज के अपर जिला अधिकारी एके श्रीवास्तव ने बताया कि मृतक कावड़िये के साथियों ने उसके परिजनों को सूचना दे दी है. यह मध्य प्रदेश के मुरैना का रहने वाला है. कावड़ियों की समस्या को देखते हुए रेलवे अंडरपास के नीचे भरे पानी से बचाव के लिए ईंटें बिछाकर फुटपाथ बनाई जा रही हैं.
Mathura News: मथुरा में PM मोदी और CM योगी की तस्वीर को लेकर फिर बवाल, कबाड़ में फेंकने का आरोप