Kasganj News: कासगंज (Kasganj) जनपद के अमापुर (Amapur) कोतवाली क्षेत्र के राणामऊ इलाके में मंगलवार रात एक व्यक्ति के साथ बाइक सवार बदमाशों ने कथित लूट की घटना को अंजाम दिया है. पीड़ित सर्वेश यादव(Sarvesh Yadav) ने अपना एक वीडियो जारी किया है इस वीडियो में सर्वेश यादव बता रहा है कि वह पटियाली (Patiali) से 6 लाख रुपये का कैश लेकर अपने घर वापस जा रहा था.
अमापुर कोतवाली क्षेत्र में सिढ़पुरा से राणा मऊ वाले रास्ते पर बदमाशों ने दो बाइक बीच सड़क पर लगा कर उसकी गाड़ी पर पहले दो फायर करके गाड़ी का शीशा क्षतिग्रस्त कर दिया और फिर गाड़ी रुकने के बाद हथियारों की नोक पर 6 लाख 17 हजार रुपये का कैश लूट लिया. वीडियो में पीड़ित का दावा है कि बदमाशों ने उसे लूट करने के बाद उसके कपड़े भी फाड़ दिए और पिटाई भी की इसके बाद बदमाश फरार हो गए.
पुलिस ने लूट की घटना को फर्जी थ्योरी बताया
हालांकि जब इस मामले में कासगंज पुलिस के मुखिया रोहन प्रमोद बोत्रे से बात की गई तो उन्होंने मामले को संदिग्ध बताया और कोई भी वर्जन देने से मना कर दिया. हालांकि पीड़ित ने खुद अपनी आपबीती सुनाई. उसने बताया कि लूट के बाद उसने सबसे पहले वहां आसपास लोगों को आवाज लगाई लेकिन किसी ने नहीं सुनी. इसके बाद उसने इमरजेंसी पुलिस सेवा को फोन किया और वहां पुलिस की पीआरवी और 112 नंबर वैन पहुंची क्योंकि घटना रोड होल्डअप की थी. लिहाजा वहां सहावर के क्षेत्राधिकारी अजीत चौहान भी पहुंचे लेकिन पुलिस लूट की घटना को फर्जी थ्योरी बता रही है. हालांकि लूट के शिकार व्यक्ति ने अपना वीडियो जारी कर अपनी आपबीती सुनाई है.
तथ्यों की जांच के बाद मामला बताया फर्जी
इस मामले में कासगंज के अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सिंह ने लूट की घटना को सिरे से नकार दिया है. उन्होंने कहा कि जो कथित लूट की सूचना पुलिस को मिली थी और जो तथ्य सर्वेश यादव द्वारा दिए गए थे उन तथ्यों पर जब जांच की गई तो मामला बिल्कुल फर्जी पाया गया.
UP: 'जिस दिन पीएम कहेंगे उसी दिन मैं राज्यपाल का पद छोड़ दूंगा' मेरठ में बोले सत्यपाल मलिक