Kasganj News: यूपी का कासगंज से बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां बेटे की चाहl में एक शादीशुदा शख्स ने पहले तो युवती से प्रेम प्रसंग किया और फिर शादी का झांसा देकर 6 सालों तक उसका शोषण करता रहा. इस दौरान पीड़िता प्रेगनेंट हो गई और उसने एक बेटी को जन्म दिया. बेटी का जन्म होने पर आरोपी ने उसे अपनाने से ही इनकार कर दिया. इस पूरी साजिश में उसकी पत्नी ने भी पूरा साथ दिया. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. 


ये मामला कासगंज जनपद के सहावर कोतवाली इलाके का है. खबर के मुताबिक पीड़िता अपने जानवरों को चराने के लिए गांव के बाहर जाया करती थी. इसी दौरान उसका गांव के ही शादीशुदा व्यक्ति से प्रेम संबंध हो गए. इस दौरान आरोपी ने बेटे की चाहत में पीड़िता से संंबंध बनाए, जिसके बाद वो गर्भवती हो गई और एक बेटी को जन्म दिया. आरोपी ने पीड़िता के कई वीडियो भी बनाकर अपने पास रख लिए ताकि वो उसे ब्लैकमेल कर सके.  


बेटे की चाहत में बनाए युवती से संबंध


दरअसल आरोपी की पहले से एक पत्नी है जिससे उसे एक बेटी है. ऐसे में बेटे की चाहत में आरोपी ने युवती को 6 सालों तक अपने प्रेम जाल में फंसाकर रखा. 12 जून को भी ये युवती अपने पशुओं को लेकर जंगल में गई थी, इसी दौरान उसे प्रसव पीड़ा हुई तो गांव के बाहर मौजूद महिलाओं ने उसकी मदद की और पीड़िता ने कब्रिस्तान में एक बच्ची को जन्म दिया. प्रसव के बाद जब पीड़िता बच्ची को लेकर अपने प्रेमी के घर पहुंची और शादी के लिए कहा तो आरोपी घर से फरार हो गया. 


बेटी पैदा होते ही हुआ फरार


प्रेमी के इंतजार में पीड़िता करीब 8 घंटे तक अपने परिजनों के साथ उसके घर के बाहर बैठी रही. ग्रामीण और परिजनों के मुताबिक जब युवती अपनी बच्ची के साथ प्रेमी के घर के बाहर बैठी हुई थी तो प्रेमी की पत्नी ने भी उससे गाली-गलौज और अभद्रता की. आरोपी द्वारा बच्ची को अपनाए जाने पर पीड़िता ने परिवार के साथ सहावर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. पुलिस ने इस मामले में युवती के परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. 


कासगंज के अपर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार दुबे ने कहा कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. इस मामले में सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. 


ये भी पढ़ें- UP Politics:पश्चिमी यूपी में जयंत चौधरी के इस प्लान से बढ़ जाएंगी बीजेपी की मुश्किलें, 2024 के लिए बनाई खास रणनीति