Kasganj News: यूपी के कासगंज जनपद (Kasganj) की नगर पंचायत बिलराम के वर्तमान चेयरमैन (Panchayat Chairman) द्वारा धन के दुरुपयोग का मामला सामने आया है. लेखा विभाग के सहायक निदेशक की जांच में 1 करोड़ 35 लाख 5 हजार रुपये के दुरुपयोग का मामला उजागर हुआ है. इस मामले में शासन ने जिलाधिकारी (Kasganj DM) को दुरुपयोग की गई धनराशि की रिकवरी कराने के निर्देश दिए हैं. जिसके बाद जिलाधिकारी ने नगर पंचायत (Nagar Panchayat) अध्यक्ष को नोटिस जारी कर एक सप्ताह के अंदर धनराशि जमा करने के निर्देश दिए हैं. 


नगर पंचायत अध्यक्ष को नोटिस जारी


जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने बुधवार को इस संबंध में नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति को धनराशि जमा करने के संबंध में नोटिस जारी किया. इस नोटिस में कहा गया है कि अगर 1 सप्ताह के अंदर धनराशि जमा नहीं हुई तो भू राजस्व की वसूली की जाएगी. शासन की ओर से निर्देश मिलने पर जिलाधिकारी ने कार्रवाई की है. नगर पंचायत द्वारा राज्य वित्त आयोग से आने वाली ग्रांट से ही कर्मचारियों के वेतन भत्ते का भुगतान होता है, लेकिन ये धनराशि नियमों के विरुद्ध अन्य मदों में प्राथमिकता से खर्च की गई. 


UP News: BJP सांसद साक्षी महाराज बोले- मदरसों में दी जाती है आतंकी शिक्षा, काली फिल्म पर कही यह बात


सफाईकर्मियों ने भी खत्म की हड़ताल


गौरतलब है कि बिलराम नगर पंचायत के सफाई कर्मियों के साथ-साथ अन्य कर्मचारियों का 24 महीने से भुगतान न होने के वजह से कर्मचारी हड़ताल पर चले गए थे. 15 दिन बाद प्रशासन द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद ये हड़ताल खत्म हुई है. जिलाधिकारी ने एसडीएम सदर पंकज कुमार को निर्देशित करते हुए रिकवरी नोटिस बिलराम नगर पंचायत चस्पा करने के लिए कहा है. 


ये भी पढ़ें-