Kasganj News: कासगंज में दो पक्षों के मामूली विवाद ने लिया बड़े झगड़े का रूप, बाद में हुई जमकर फायरिंग
UP News: यूपी के कासगंज में दो पक्षों का मामूली विवाद बड़े झगड़े में बदल गया. इस झगड़े के दौरान जमकर फायरिंग भी की गई है. जिसके बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जमकर आरोपों की बौछार की.
Kasganj News: कासगंज (Kasganj) के पटियाली कोतवाली इलाके के भरगैन (Bhargain) कस्बे में दो पक्षों का मामूली विवाद बड़े झगड़े में बदल गया. इस झगड़े के दौरान जमकर फायरिंग भी की गई है. जिसके बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर जमकर आरोप लगाए.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, यह विवाद भरगैन के एक बीजेपी नेता और भरगैन नगर पंचायत की वर्तमान चेयरमैन प्रतिनिधि अहमद नफीस कालिया के बीच बताया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक दोनों पक्षों में पहले मामूली झगड़ा हुआ और उसके बाद फायरिंग हुई. चेयरमैन पक्ष के लोगों ने भारतीय जनता पार्टी के बूथ अध्यक्ष के चाचा की पिटाई कर दी है. चेयरमैन पक्ष के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी के बूथ अध्यक्ष और अन्य लोगों ने चेयरमैन पक्ष के 2 लोगों का रास्ता रोककर बाइक रोक ली और उनकी पिटाई कर दी. इस मामले में चेयरमैन अहमद नफीस की ओर से एक सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को दिया गया है.
दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लगाए ये आरोप
चेयरमैन पक्ष ने आरोप लगाया है कि जब उनके दो लोग बाइक लेकर जा रहे थे इसी दौरान भारतीय जनता पार्टी के बूथ अध्यक्ष और उसके लोगों ने दो लोगों की पिटाई की है जिसकी शिकायत उन्होंने पटियाली कोतवाली में भी की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई .इस मामले में पुलिस की सुनवाई न करने के बाद यह झगड़ा बढ़ता चला गया और भरगैन कस्बे में जमकर फायरिंग हुई.
भारतीय जनता पार्टी के बूथ अध्यक्ष के मुताबिक आरोपी पक्ष ने लगभग 200 राउंड से ज्यादा फायरिंग की है और उसके परिजनों के साथ मारपीट की है. इस मामले में पटियाली कोतवाली के क्षेत्राधिकारी आर के तिवारी का कहना है कि दो पक्षों में झगड़ा हुआ है. मौजूदा चेयरमैन प्रतिनिधि अहमद नफीस कालिया और उनके साथियों पर मारपीट का आरोप है. पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें:-
केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने विवादित बयान को लेकर दी सफाई, राकेश टिकैत पर कही ये बात