Kasganj News: कासगंज में पुलिस का एक कोतवाल महज 10 घंटों के भीतर ही अपने थाने के कोतवाल से उसी थाने में हत्या का आरोपी बन गया और उसी थाने में उस कोतवाल की गिरफ्तारी भी हो गई. दरअसल, मामला कासगंज के सिकंदरपुर वैश्य कोतवाली का है, जहां 2 अगस्त की देर रात सिकंदरपुर वैश्य कोतवाल विवेक गुप्ता की पत्नी की मौत के मामले में मृतका दीप्ति पोरवाल की मां की तहरीर के आधार पर सिकंदरपुर वैश्य के कोतवाल रहे विवेक गुप्ता के खिलाफ पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया.


क्या है पूरा मामला?
बता दें कि 2 अगस्त की रात को सिकंदरपुर वैश्य थाना परिसर मैं प्रभारी निरीक्षक के आवास के भीतर रह रही दीप्ति पोरवाल की मौत गोली लगने से हो गई थी. मौके पर पहुंचे आला अधिकारियों ने इसे आत्महत्या बताया लेकिन दीप्ति की मौत की खबर सुनकर सिकंदरपुर वैश्य पहुंचे दीप्ति के मायका पक्ष ने इसे साजिशन हत्या बताते हुए सिकंदरपुर वैश्य के कोतवाल और दीप्ति के पति विवेक गुप्ता पर हत्या और दहेज के लिए प्रताड़ना का आरोप भी लगाया.


पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा 
कासगंज एसपी को मिली तहरीर के आधार पर एसपी बत्थर बाल गंगाधर तिलक संतोष मूर्ति ने परिजनों की तहरीर के आधार पर विवेक गुप्ता और उनके पांच अन्य परिजनों के खिलाफ हत्या और दहेज का मुकदमा दर्ज करा दिया. गौरतलब है कि घटना के तुरंत बाद एसपी कासगंज में विवेक गुप्ता को सिकंदरपुर वैश्य के प्रभारी निरीक्षक के पद से हटाते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था और मुकदमा लिखे जाने के बाद विवेक गुप्ता को 3 अगस्त की शाम को गिरफ्तार कर लिया गया.


इटावा के भरथना का रहने वाला विवेक गुप्ता सब इंस्पेक्टर की परीक्षा पास कर उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती हुआ था और हाल ही में बीती 8 मई को उसे प्रमोशन के तहत इंस्पेक्टर बनाया गया था. 8 मई को कासगंज पुलिस में तत्कालीन कप्तान रोहन प्रमोद बोत्रे ने प्रमोट हुए विवेक गुप्ता के कंधों पर तीसरा स्टार लगाया था और प्रमोशन के लगभग 15 दिन बाद सिकंदरपुर वैश्य थाने का प्रभारी निरीक्षक भी बना दिया लेकिन विवेक गुप्ता जिस थाने के प्रभारी बने अगस्त आते-आते उसी थाने में हत्या के आरोप में मुजरिम बन गए.


ये भी पढ़ें:-


Basti News: सरयू नदी का जलस्तर बढ़ने से मंडराया बाढ़ का खतरा, प्रशासन हुआ अलर्ट


Bareilly News: अवैध खनन करते हुए पुलिस ने पकड़ा तो फिर युवक ने जमकर हड़काया, दी जान से मारने की धमकी