Kasganj Auto Strike: कासगंज के 250 ऑटो ड्राइवर स्ट्राइक पर, लोगों को करना पड़ा दिक्कतों का सामना
Kasganj: ऑटो चालक यूनियन के स्ट्राइक पर जाने से लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उनका कहना है कि राह चलते ऑटो का चालान काट दिया जाता है और यह चालान 3000 से लेकर 56000 तक का होता है.
Kasganj News: कासगंज के 250 ऑटो चालक सोमवार को हड़ताल पर चले गए. ऑटो चालक कासगंज बस स्टैंड से लेकर 16 तक ऑटो चलाते हैं ऑटो चालक कासगंज के गोरह बाईपास जामकर हड़ताल कर रहे हैं. ऑटो यूनियन का आरोप है कि कासगंज ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग उन्हें बेतरतीब परेशान कर रहा है. राह चलते ऑटो का चालान काट दिया जाता है और यह चालान 3000 से लेकर 56, 000 तक का होता है.
ऑटो चालक यूनियन ने लगाया ये आरोप
ऑटो चालक यूनियन का आरोप है कि राह चलते ऑटो का आरटीओ या ट्रैफिक पुलिस मनमाने ढंग से चालान काट देते हैं. ऑटो चालकों का आरोप है कि उनका ऑटो जबरन रोका जाता है और शराब के नशे में धुत ट्रैफिक पुलिस के लोग उनकी पिटाई भी कर देते हैं. एक ऑटो चालक ने अपना हाथ दिखाते हुए बताया कि उसको ट्रैफिक पुलिस ने बेवजह निकालकर और उस की पिटाई कर दी. ऑटो चालक इन सब समस्याओं को लेकर आज हड़ताल पर हैं जिसके चलते कासगंज में सफर करने वाले लोगों को तमाम परेशानियों का भी सामना करना पड़ा.
Barabanki News: घायल को इलाज के लिए ले जा रहे पुलिसकर्मी की बाइक को सांड ने मारी टक्कर, हुई मौत
आरटीओ और ट्रैफिक पुलिस से बात कर निष्कर्ष निकाले जाएंगे
जब इस मामले में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस मामले में आरटीओ और ट्रैफिक पुलिस दोनों से बात करने के बाद ही कोई निष्कर्ष निकाल पाएंगे हालांकि उन्होंने इस मामले में कैमरे का सामना करने से मना कर दिया .