Kasganj: कासगंज में पुलिस का बड़ा एक्शन, इतने लाख रुपए की अवैध शराब पर चलाया गया बुलडोजर
UP News: यूपी के कासगंज में मादक पदार्थ अंतरराष्ट्रीय दिवस की प्रथम वर्षगांठ पर कासगंज पुलिस द्वारा अवैध शराब को बुलडोजर से नष्ट कराया गया है. शराब की तकरीबन कीमत ढाई लाख रूपये की बताई जा रही है.
![Kasganj: कासगंज में पुलिस का बड़ा एक्शन, इतने लाख रुपए की अवैध शराब पर चलाया गया बुलडोजर Kasganj News Bulldozer was run on illegal liquor worth about 2.5 lakh rupees after Court order ANN Kasganj: कासगंज में पुलिस का बड़ा एक्शन, इतने लाख रुपए की अवैध शराब पर चलाया गया बुलडोजर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/27/47a6685add2721387d4838a74fa94a83_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kasganj News: कासगंज में बुलडोजर भूमाफिया पर ही नहीं चल रहा है, बल्कि मादक पदार्थों पर भी चलता दिखाई दे रहा है. इसी को लेकर सोमवार को मादक पदार्थ अंतरराष्ट्रीय दिवस की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर कासगंज पुलिस द्वारा अवैध शराब को बुलडोजर से नष्ट कराया गया है. नष्ट की गई अवैध शराब की तकरीबन कीमत ढाई लाख रूपये की बताई जा रही है.
करीब ढाई लाख रूपए की अवैध शराब पर चला बुलडोजर
कासगंज कोतवाली पुलिस द्वारा विभिन्न इलाको और क्षेत्रों से पकड़ कर मालखाने में जमा की गई थी. मादक पदार्थ अतंरराष्ट्रीय दिवस की प्रथम वर्षगांठ पर पांच सालों से पुलिस द्वारा पकड़ी गई अवैध शराब पर बुलडोजर जमकर चला. कच्ची , देशी और अंग्रेजी शराब यानि कुल मिलाकर चार हजार लीटर शराब को बुलडोजर से बराह पत्थर मेंदान के समाने नष्ट किया गया. नष्ट किये जाते वक्त देखने वालों का तांता लगा रहा.
कोर्ट के आदेश के बाद नष्ट किया गया
सदर सीओ दीप कुमार पंत ने बताया कि शासन स्तर से एक अभियान चलाया जा रहा है. विभिन्न थानों में जो भी मादक पदार्थ है, लावारिस वाहन हैं. उनको नष्ट और निस्तारण करने के लिए कोर्ट का आदेश लेकर नष्ट किया गया है. चार हजार लीटर अवैध शराब को डिस्पोजल किया गया है. जिसकी कीमत तकरीबन ढाई लाख रूपये की है.
ये भी पढ़ें:-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)