उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले के कासगंज थाना छेत्र में कक्षा 9 की एक छात्रा की उस समय मौत हो गई, जब वह अपनी सहेली के घर गई थी. मृत छात्रा की उम्र 15 साल थी. मृतका के चचेरे भाई ने इस मामले में बलात्कार के बाद हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने घटनास्थल से एक रायफल भी बरामद की है. घटना के बाद से सभी घर वाले वहां से फराकर हो गए. 


सहेली के घर के सभी लोग फरार


यह घटना कासगंज की है. वहां कक्षा 9 में पढने वाली 15 साल की एक किशोरी की उसकी सहेली के घर पर संदिग्ध परिस्थितियों में कथित तौर पर गोली लगने से मौत हो गई. घटना की जानकारी पाकर घटनास्थल पर कासगंज थाना पुलिस पहुंची. पुलिस को मौके से एक 315 बोर की लाइसेंसी राइफल भी बरामद हुई है. पुलिस के आला अधिकारी भी डॉग स्क्वायड के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.  उन्होंने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया.


Covid-19 Case in Agra: Omicron के खतरे के बीच आगरा में बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामले, नियंत्रण के लिए प्रशासन ने बनाया ये प्लान


यह मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के बिलराम गेट स्थित कोट मुहल्ले का है. छात्रा गुरुवार दिन में कॉलेज से पढ़कर अपनी सहेली परी के घर चली गई थी. वहीं पर उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई. मृतक छात्रा के चचेरे भाई बबलू ने आरोप लगाया कि उसके बहन की बलात्कार के बाद हत्या की गई है. उसका कहना था कि छात्रा के गाल पर नाखून के निशान भी मिले हैं. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस इस पूरे मामले की जांच में लगी हुई है. मृतका कासगंज शहर के जीजीआईसी कॉलेज में कक्षा 9 की छात्रा थी. 


Kanpur: सरकारी दफ्तर से कागजात लेकर भागी बकरी, Chaubepur की वीडियो वायरल होने के बाद BDO दे रहे सफाई


पुलिस की टीमें जांच में जुटीं


इस मामले में कासगंज के पुलिस अधीक्षक रोहन प्रामोद बोत्रे ने बताया एक 15 साल की लड़की को गोली लगने की सूचना पुलिस को मिली थी. मौके का मुआयना किया गया, डॉग स्क्वायड के साथ निरीक्षण किया गया. मौके से एक लाइसेंसी राइफल मिली है. उन्होंने बताया कि एसओजी और थाना पुलिस को घटना के खुलासे के लिए लगाया गया है.