Kasganj News: कासगंज (Kasganj) जनपद के सिकंदरपुर (Sikandarpur) वैश्य थाने इलाके में एक जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. कासगंज के एसपी रोहन प्रमोद (Rohan Pramod) के मुताबिक थाना सिकंदरपुर वैश्य इलाके के गांव में रास्ते को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया इस विवाद के दौरान मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा दोनों पक्षों के लोगों को हिरासत में लिया गया है इसमें एक पक्ष भारतीय जनता पार्टी से ताल्लुक रखता है.
क्या है पूरा मामला?
भारतीय जनता पार्टी के देहात के मंडल अध्यक्ष अर्जुन सिंह भी इस जमीनी विवाद में शामिल है. मौके पर पहुंची पुलिस ने झगड़ा कर रहे दोनों पक्षों को हिरासत में लिया है झगड़ा कर रहे लोगों को हिरासत में लेने का एक वीडियो सामने आया है इसमें बीजेपी मंडल अध्यक्ष अर्जुन पुलिस के एक सिपाही के ऊपर आरोप लगा रहे हैं कि उसने 20000 लेकर उसे पीटने और हिरासत में लेने का काम किया है.
Mau News: माफिया मुख्तार अंसारी को लगा एक और झटका, अब पत्नी और साले होंगे गिरफ्तार
हालांकि इस घटना की सूचना के बाद कासगंज भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष के पी सिंह सोलंकी भी थाना सिकंदरपुर वैश्य पहुंच गए. साथ ही बड़ी तादाद में अन्य लोग भी थाने पहुंच गए. इसके बाद बीजेपी मंडल अध्यक्ष अर्जुन ने थाना सिकंदरपुर वैश्य में तहरीर दी जिसमें झगड़ा कर रहे दूसरे पक्ष के लोगों के साथ थाना सिकंदरपुर वैश्य में तैनात आशुतोष यादव नाम के सिपाही पर आरोप लगाया है कि आशुतोष यादव ने जानबूझकर एस आई के हाथ से बैंत लेकर उसकी पिटाई की है.
पुलिस ने हिरासत में लिया
कासगंज एसपी रोहन प्रमोद धत्रे के मुताबिक पुलिस को मिली सूचना के मुताबिक पुलिस मौके पर पहुंच गई और गांव में झगड़ा कर रहे दोनों पक्षों के लोगों को रोकने का प्रयास किया. झगड़ा कर रहे हैं लोगों को मौके पर पहुंचे एसआई और सिपाहियों द्वारा अलग किया गया. गांव में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए दोनों पक्षों के लोगों को पकड़ कर थाने लाया गया और दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है.