Kasganj News: कासगंज जनपद के पटियाली तहसील के गांव बरौना में गंगा का कटान जारी है. यहां रात भर जाकर ग्रामीण तटबंध का काम कर रही सड़क के कटान को रोकने का प्रयास करते रहे. हालंकि ग्रामीणों का यह प्रयास सुबह तक सार्थक भी दिखा लेकिन नदी की धारा लगातार निचले हिस्से में ठोकर मारकर कटान कर रही है. जिसके चलते सड़क के नीचे से पानी दूसरी तरफ जाना शुरु हो गया है. गंगा की धारा के कटान के निशाने पर आए बरौना गांव में सड़क पर कटान तेज होने के कारण बरौना सहित इलाके के 11 गांव को गंगा की बाढ़ और कटान की स्थिति का सामना करना पड़ सकता है.


गांव में अलर्ट जारी किया गया
इस आशंका को देखते हुए जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने बुधवार देर शाम अलर्ट जारी किया है. जिलाधिकारी ने कहा है कि बरौना गांव में कटान रोकने के लिए काफी प्रयास किए गए हैं. लेकिन गंगा की धारा का प्रकोप तेज है, ऐसी स्थिति में सड़क के कटने पर देवी आपदा की स्थिति बन सकती है. इसे देखते हुए समय रहते आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं, बरौना सहित अन्य गांव म्यूनी, धर्मपुर ,ब्रह्मपुर ,बगवास, बस्तौली घबरा, जघई, समसपुर, नवाबगंज नगरिया ,नगला डामर की हजारों बीघा फसलें और आबादी के प्रभावित होने की आशंका को देखते हुए ग्रामीणों को बाढ़ चौकियों पर शिफ्ट कराने के निर्देश दिए.


एसडीएम ने दिए निर्देश 
पटियाली के एसडीएम प्रेम नारायण की रिपोर्ट पर जिलाधिकारी ने तत्काल यह कदम उठाया है और एसडीएम को ग्रामीणों के लिए व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. सिंचाई विभाग के अलावा लोक निर्माण विभाग और राजस्व विभाग को अलग अलग जिम्मेदारी सौंपी गई हैं. लोगो को भोजन और पशुओं के लिए चारा आदि की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं. इस बीच गांव की महिला रात-रात भर जग कर मां गंगा से और भगवान से प्रार्थना कर रही हैं कि किसी भी तरह गंगा का पानी उतर जाए और गांव बच जाए.


ये भी पढ़ें:-


Raksha Bandhan 2022: चमोली के इस मंदिर में सिर्फ रक्षा बंधन के दिन होते हैं दर्शन, पूजा के बाद ही बहनें बांधती हैं राखी


Bihar New Government: बिहार में नई सरकार पर बोले अखिलेश यादव के चाचा रामगोपाल, BJP पर लगाए गंभीर आरोप