Kasganj: पहाड़ों में भारी बारिश के बाद कासगंज में गंगा उफान पर, बाढ़ का खतरा बढ़ा, खाली कराए जा सकते हैं गांव
UP News: यूपी के कासगंज में गंगा फिर से उफान पर है. नरोरा बैराज से छोड़े जा रहे पानी के कारण गंगा फिर से तटवर्ती इलाके में बसे एक गांव की ओर अपना रुख करने लगी है.
Kasganj News: पहाड़ों में हो रही बारिश मैदानों के लिए हर पल नई मुसीबत खड़ी कर रही है. गंगा नदी के जलस्तर में लगभग 1 हफ्ते बाद फिर से वृद्धि होने लगी है. इसके चलते एक बार फिर से मैदानी इलाकों के लिए गंगा का जलस्तर आफत का सबब बन गया है. कासगंज में अभी गंगा फिर से उफान पर है. नरोरा बैराज से छोड़े जा रहे पानी के कारण गंगा फिर से तटवर्ती इलाके में बसे एक गांव की ओर अपना रुख करने लगी है.
गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा
कासगंज में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. नरोरा बैराज से छोड़े जा रहे पानी के कारण कछला घाट पर बने मीटर गेज पर पिछले 12 घंटे में 70 सेंटीमीटर की वृद्धि दर्ज की गई है. अब यह जलस्तर 163 दशमलव 7 मीटर हो गया है. गेज मीटर में 12 घंटे में 70 सेंटीमीटर वृद्धि होने से सिंचाई विभाग भी सतर्क है. सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता अरुण कुमार बताते हैं कि नरोरा बैराज से रविवार देर रात 90000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया था और सोमवार सुबह 130000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. जिसके कारण कासगंज में न्यूनतम बाढ़ के आसार बढ़ गए हैं.
एक बार फिर बढ़ी चुनौती
अरुण कुमार सिंह ने बताया कि कासगंज के बरौना और शाहबाजपुर पर कटान की स्थिति उत्पन्न हो रही थी जिसको अब नियंत्रित कर लिया गया है. लेकिन गंगा का जलस्तर बढ़ने से एक बार फिर से चुनौती बढ़ गई है. हालांकि किसी भी विपरीत परिस्थिति से निपटने के लिए 24 घंटे काम किया जा रहा है. कोशिश की जा रही है कि नदी की धारा को रोक के रखा जाए. अगर न्यूनतम बाढ़ की स्थिति बनती है तो तटवर्ती इलाकों में बसे गांव को खाली भी कराया जाएगा.
ये भी पढ़ें:-