Kasganj News: योगी सरकार की मंत्री प्रतिभा शुक्ला का अजीब-ओ-गरीब बयान, कहा- कासगंज की लड़कियों में संस्कारों की कमी
Uttar Pradesh के Kasganj में राज्यमंत्री ने प्रेम संबंधों में घर छोड़ने वाली लड़कियों के बारे में कहा, कासगंज की लड़कियों में संस्कारों की कमी है क्योंकि उनके अभिभावक ध्यान नहीं देते.
Pratibha Shukla Kasganj: उत्तर प्रदेश सरकार की महिला कल्याण एवं बाल विकास राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला (Uttar Pradesh Minister Pratibha Shukla) शनिवार को कासगंज (Kasganj) पहुंचीं. मंत्री ने यहां लड़कियों को लेकर अजीबो गरीब बयान दे दिया. उन्होंने प्रेम संबंधों में घर छोड़ने वाली लड़कियों पर टिप्पणी की. उन्होंने लड़कियों में संस्कारों की कमी बताते हुए अभिभावकों को दोषी ठहराया. मंत्री ने प्रेम संबंधों में घर छोड़ने वाली लड़कियों के बारे में कहा "कासगंज जनपद की लड़कियों में संस्कारों की कमी है क्योंकि उनके अभिभावक ध्यान नहीं देते हैं. " इसके साथ ही उन्होंने पुलिस को निर्देश दिया कि वह महिला अपराधों को लेकर गंभीर रहे. उन्होंने कहा कि पीड़ित महिलाओं के मामलों की जल्द सुनवाई हो और मामला दर्ज किया जाए.
इससे पहले प्रतिभा शुक्ला ने नवीन गल्ला मंडी स्थित गौशाला का निरीक्षण किया. इसके बाद भैसोरा बुजुर्ग में जल जीवन मिशन के तहत बन रहे प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया. उन्होंने कासगंज जनपद के आला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.
विकास कार्यों और योजनाओं पर हुई चर्चा
समीक्षा बैठक में बिंदुवार समस्याओं की सुनवाई की गई. वहां मौजूद जनप्रतिनिधियों ने विभागीय अधिकारियों की खुलकर मुखालफत भी की. विभागीय अधिकारियों ने अपनी मजबूरियां राज्य मंत्री के सामने खुलकर रखीं. जनपद भर में स्टाफ की कमी, बाबुओं की कमी की बात भी समीक्षा बैठक में उठाई गई. वहीं बैठक में जनपद वार हो रहे विकास कार्य और यूपी सरकार की योजनाओं पर भी खुलकर चर्चा और समीक्षा की गई.
UP: अपराधियों और माफियाओं को CM योगी की सख्त चेतावनी- 'माहौल बिगाड़ने की एक भी कोशिश बर्दाश्त नहीं
प्रगति संतुष्ट करने वाली है-राज्यमंत्री
पत्रकारों से बात करते हुए प्रतिभा शुक्ला ने कहा कि, कासगंज जनपद भर में प्रगति संतुष्ट करने वाली है लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मानकों के अनुसार नहीं है. हालांकि प्रगति में संसाधनों का अभाव भी आड़े आ रहा है. बता दें कि प्रतिभा शुक्ला जिले की प्रभारी मंत्री भी हैं. उन्होंने जिले के विकास के लिए सभी से मिलकर काम करने की अपील की.