Kasganj News: कासगंज जनपद के पटियाली कोतवाली पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस दौरान मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही मौके से  6 अवैध तमंचे, 5 जिंदा और 2 खोखा कारतूस सहित शस्त्र बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं. कासगंज के एसपी बी बी जीटीएस मूर्ति ने बताया कि पटियाली कोतवाली के कस्बा भरगैन इलाके में अवैध रूप से तमंचे बनाने की फैक्ट्री की सूचना मुखबिर से मिली थी. 


क्या है पूरा मामला?
एसपी ने आगे बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर पटियाली कोतवाली पुलिस और एसओजी की टीम ने कस्बा भरगैन के रहने वाले रामकिशोर के मकान की छत पर अवैध रूप से संचालित शस्त्र फैक्ट्री पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान  पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. साथ ही मौके से 6 तमंचे, 5 जिंदा और 1 खोखा कारतूस, भारी मात्रा में अधबने तमंचे सहित तमंचे बनाने के उपकरण बरामद किए हैं. 


पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार 
इसी के साथ पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ में बताया कि यह लोग थाना गांव के रहने वाले रामकिशोर और वसीम खान, मुकेश कुमार की हार्डवेयर की दुकान से अवैध शस्त्र बनाने के लिए सामान खरीदते थे और शस्त्र बनाकर भरगैन और अन्य आसपास के जनपदों में शस्त्र बेचते थे, फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों को संबंधित धाराओं में जेल भेजने की कार्रवाई की है.


ये भी पढ़ें:-


Noida News: नोएडा में घर से बाहर खेल रहे बच्चे के साथ दरिंदे ने किया कुकर्म, पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल


Haridwar News: गंगा के तेज बहाव में बह गया श्रद्धालु, सीपीयू के जवान ने छलांग लगाकर ऐसे बचाई जान