Kasganj Crime: कासगंज में पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, मुठभेड़ में 25 हजार इनामी बदमाश गिरफ्तार
UP News: यूपी के कासगंज में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में पुलिस ने 25 हजार इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने इतना सामान बरामद भी किया है.
Kasganj News: कासगंज में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में मैनपुरी पुलिस द्वारा घोषित 25000 का इनामी बदमाश पुलिस ने पकड़ लिया है. कासगंज की सहावर पुलिस और एसओजी टीम ने चेकिंग अभियान के तहत यह सफलता हासिल की है. कासगंज पुलिस के एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति के मुताबिक सहावर थाना क्षेत्र में देर रात वाहन चेकिंग की जा रही थी. एसओजी टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो बदमाश गोरहा नहर के रास्ते मोटरसाइकिल से चांडी होते हुए गंजडुण्डवारा की तरफ जा रहे है.
क्या है पूरा मामला?
सूचना मिलते ही एसओजी टीम भी खितौली पुलिया पर पहुंच गई और थाना सहावर पुलिस के साथ संयुक्त रूप से वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी. चेकिंग के दौरान गोरहा नहर पटरी के रास्ते चांडी की ओर से एक मोटर साइकिल आती दिखाई दी, जब पुलिस वालों ने उसे रुकने का इशारा किया तो मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. बदमाशों के बाद पुलिस की ओर से भी जवाबी फायरिंग की गई.
पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लग गई और गिर गया. गोली लगने से घायल हुए बदमाश के पीछे बैठा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. पकड़ा गया बदमाश मिट्टी उर्फ शरीफ कोतवाली कासगंज के नदरई का रहने वाला है. मिट्टी उर्फ शरीफ शातिर किस्म का बदमाश है इसके खिलाफ कासगंज, आगरा, मैनपुरी, अलीगढ़ और एटा के थानों में करीब 12 मुकदमें दर्ज हैं. यह 4 मामलों में फरार चल रहा था और पुलिस को इसकी तलाश थी.
मुठभेड़ के दौरान बदमाश के लगी गोली
पकड़े गए बदमाश मिट्टी ने बताया उसके साथ उसका साथी छलिया भी था. छलिया थाना अलीगंज जनपद एटा का रहने वाला है. पुलिस ने बदमाश के पास से एक अवैध तमंचा, 2 जिंदा कारतूस, 3 खोखा कारतूस और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है. पुलिस ने घायल बदमाश को हिरासत में लेकर सीएचसी सहावर में भर्ती कराया है. कासगंज के एसपी बत्थल बाल गंगाधर तिलक संतोष मूर्ति ने बताया कि पकड़ा गया. बदमाश मिट्टी उर्फ शरीफ एक पेशेवर बदमाश है. इसके खिलाफ 12 मुकदमे दर्ज हैं. मुठभेड़ के दौरान उसके पैर में गोली लगी है जिसका उपचार कराया जा रहा है और उपचार के बाद इसे जेल भेजा जाएगा.
ये भी पढ़ें:-
सपा के बिखर रहे गठबंधन को मिला पल्लवी पटेल का सहारा, लोकसभा चुनाव के लिए किया बड़ा एलान