Kasganj News: पहले SP ने करवाई थी प्रेमी जोड़े की शादी, अब पति ने जाति के बहाने छोड़ा तो ये हुआ एक्शन
कासगंज जनपद में 25 दिसंबर को एक अनूठी शादी का मामला सामने आया था. एसपी ऑफिस में एक पीएसी के जवान और उसकी प्रेमिका की शादी कासगंज के एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे ने कराई थी. अब फिर से ये मामला चर्चा में है.
UP News: कासगंज जनपद में 25 दिसंबर को एक अनूठी शादी का मामला सामने आया था. एसपी ऑफिस में एक पीएसी के जवान और उसकी प्रेमिका की शादी कासगंज के एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे ने कराई थी. दरअसल, पीएसी के जवान मुकेश और कासगंज की रहने वाली सपना की प्रेम कहानी आगरा के एग्जाम सेंटर से शुरू हुई. लेकिन दोनों के परिजन इस शादी को लेकर राजी नहीं थे. जब प्रेमिका सपना इस मामले को लेकर कासगंज के कप्तान के पास पहुंची तो उन्होंने मीडिया सेंटर में दोनों परिवारों को बिठाकर मुकेश और सपना की शादी की रजामंदी ले ली.
क्या है मामला?
25 सितंबर 2021 को एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे ने मुकेश और सपना की शादी करा दी. इस दौरान दोनों के परिजन भी मौजूद रहे. इस शादी में पुलिस ही घर आती और पुलिस ही बराती बनी, लेकिन कप्तान के समझौते के बाद कराई यह शादी कुछ दिन ही चल सकी. यह रिश्ता परवान नहीं चल रहा, सपना और मुकेश की शादी तो एसपी साहब ने करा दी लेकिन मुकेश-सपना को अपने साथ नहीं रखता. सपना के मुताबिक मुकेश कहता है कि वह दलित जाति से ताल्लुक रखती है. लिहाजा वह यह रिश्ता नहीं रख सकता.
Loudspeaker Row: यूपी में धार्मिक स्थलों से हटाए गए 22 हजार लाउडस्पीकर, 42 हजार की आवाज की गई कम
एसपी ने लिया एक्शन
सपना के मुताबिक ना तो मुकेश उससे बात करता है और ना ही उससे मिलने आता है, ना अपने घर लेकर जाता है. सपना मुकेश की इस हरकत से आगे जाकर अब फिर कासगंज कप्तान की शरण में पहुंची है. एसपी कासगंज के ऑफिस में पहुंचकर सपना ने एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे से गुहार लगाई है कि उन्होंने जो शादी कराई है, वह रिश्ता अब परवान चढ़े इसकी कोई युक्ति कप्तान साहब ही निकाले. लिहाजा एसपी रोहन प्रमोद ने अलीगढ़ में तैनात मुकेश को फरमान भेजा है.
क्या बोली पत्नी
एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे बताते हैं कि सपना की शिकायत पर अब मुकेश को तलब किया गया है. मामला प्रेम संबंधों का था, शादी भी रजामंदी से हुई थी तो अब रखने में परहेज क्यों. अगर मुकेश शादी से इंकार करता है तो सुसंगत धाराओं में उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी. जब एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे ने कार्रवाई की बात की तो सपना का कहना था कि वह कार्रवाई नहीं चाहती. वह मुकेश के साथ रहना चाहती है क्योंकि उसने मुकेश से मोहब्बत की है. मोहब्बत के बाद शादी लिहाजा वो अपना घर बसाना चाहती है, ना कि अपने पति के खिलाफ कार्रवाई. लेकिन उसकी जाति का हवाला देकर उससे तलाक चाहता है.
ये भी पढ़ें-
Saharanpur: सड़क पर नमाज न पढ़ने देने पर लोगों ने किया बवाल, मौके पर भारी पुलिस बल तैनात